
प्रतापपुर – वन परिक्षेत्र बिहारपुर अंतर्गत प.स. बिहारपुर के बीट बिहारपुर केवन भूमि पर कोल जातियों के द्वारा अवैध रूप से अतिक्रमण कर रहे थे.(Attack on the team)
read more- शराब भट्ठी में ताला तोड़कर लाखों की चोरी,गल्ले से पार किये पैसे,कर्मचारी सहित 5 लोग सलाखों के पीछे
तभी मौके पर वन परीक्षेत्राधिकारी बिहारपुर, अन्य स्टॉफ व अन्य वन चौकीदार के साथ एवं पुलिस थाना प्रभारी चांदनी बिहारपुर व अन्य स्टॉफ के साथ दोनों अपना दल बनाकर मौके पर बीट बिहारपुर के कक्ष क्रमांक पी.581 के अतिक्रमण वाले स्थान पर पहुंचे.
read more- BREAKING NEWS:राज्य का पहला विश्वविद्यालय जहां हर महीने जारी होंगे कोर्स सर्टिफिकेट , जाने जानकारी
परीक्षेत्राधिकारी बिहारपुर एवं पुलिस थाना प्रभारीचांदनी बिहारपुर के द्वारा अतिक्रमण- कारियो को समझाइश दे रहे थें। । वन विभाग के शासकीय वाहन को अतिक्रमण-कारियो द्वारा पत्थर, डण्डे व अन्य से शिशे को तोड़ दिए। इन सभी का इलाज समुदायिक स्वास्थ केंद्र बिहारपुर में किया जा रहा है.(Attack on the team)