CG NEWS: छत्तीसगढ़ में महिला समेत दो नक्सली गिरफ्तार, पुलिस दल पर हमला…

दंतेवाड़ा: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा जिले में सुरक्षा बलों ने एक महिला नक्सली समेत दो नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार का यह जानकारी दी। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के अरनपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोंडेरास गांव के जंगल में सुरक्षा बलों ने महिला नक्सली देवे कोवासी (32) और दुला सोड़ी (29) को गिरफ्तार कर लिया है। (attack on police team)
उन्होंने बताया कि दोनों नक्सलियों के सर पर 10—10 हजार रुपए का इनाम है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बुधवार की रात में डीआरजी दंतेवाड़ा और छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के संयुक्त दल को गस्त में रवाना किया गया था, दल जब गोंडेरास गांव के जंगल में था तब एक महिला और पुरुष सुरक्षा बलों को देखकर वहां से भागने लगे। उन्होंने बताया कि बाद में सुरक्षा बलों ने घेराबंदी कर दानों को पकड़ लिया। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों के खिलाफ हत्या और पुलिस दल पर हमला समेत कई अन्य मामले दर्ज हैं। (attack on police team)
- पुलिस ने आधा सिर मुंडवाकर निकाला जुलूस,11 बदमाशों ने मिलकर की 3 युवकों की हत्या, धारदार चाकू से प्राण निकलते तक गोदता रहा ये आरोपी…
- महासमुंद में शिक्षा विभाग की लापरवाही: 5वीं-8वीं के 5433 छात्र 5 माह से मार्कशीट के इंतज़ार में, एडमिशन व योजनाएं प्रभावित…
- Latest News: छत्तीसगढ़ में बदमाशों का आतंक, पुलिस आरक्षक पर जानलेवा हमला, स्कूटी सवार युवकों की गुंडई…
- CG Fraud News : SBI से 17.52 Lakh की Online ठगी, फर्जी लेटरपेड पर मैनेजर ने ट्रांसफर की रकम…
- छतौना रोड प्लांट से 6 लाख का सामान चोरी, मोबाइल लोकेशन से आरोपी गिरफ्तार…