फिगेश्वर छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक समग्र शिक्षक फेडरेशन जिला गरियाबंद के जिला अध्यक्ष कुमेंद्र कश्यप जिला उपाध्यक्ष खोमन सिन्हा ने कहा कि हमारा एक सूत्री मांग प्रथम नियुक्ति से सेवा गणना कर वेतन विसंगति दूर करना है जो कि शासन पिछले 4 वर्षों से अनदेखा कर रहा है पूर्वर्ती सरकार था तो वर्तमान सरकार पर बैठे मुखिया ने कहा था की संविलियन से वर्ग 1 और 2 को ही फायदा हुआ है वर्ग 3 के साथ धोखा हुआ है हमारा शासन आता है तो वर्ग 3 के सहायक शिक्षक साथियों का वेतन विसंगति तत्काल दूर कर दिया जाएगा लेकिन आज पर्यंत यह समस्या बनी हुई है। assistant teacher wall writing
आगे खोमन सिन्हा ने कहा कि सरकार जो वादा किया है उसको याद दिलाने के लिए 10 जून से 14 जून तक वादा निभाओ अभियान चलाया जाएगा साथ ही मुख्यमंत्री मंत्री गन से मुलाकात किया जाएगा तत्पश्चात 13 जून से 2 जुलाई तक वॉल पेंटिंग पोस्टर अभियान चलाया जाएगा 3 जुलाई से 15 जुलाई महा संकल्प सभा का आयोजन किया जाएगा जिसमें छत्तीसगढ़ के सहायक शिक्षक सम्मिलित होकर के सरकार के लिए हल्ला बोल आंदोलन प्रारंभ किया जाएगा जिला उपाध्यक्ष खोमन सिन्हा ने कहा कि हमारा मांग कोई अलग मांग नहीं है हमारा मांग जायज है और सरकार ने खुद वादा किया है हमारे मांगों को पूरा कर अपना वादा पूरा करने के लिए अब सब्र की उम्मीद टूट चुकी है इसलिए हमें अपनी मांगों को मनवाने के लिए इस प्रकार के हथकंडे अपनाने पढ़ रहे हैं
सरकार हमारी मांगों पर गंभीरता से विचार करें और तत्काल हमारी वेतन विसंगति को दूर करने मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका अदा करें जिससे हमारे सहायक शिक्षक साथियों के परिवार के साथ न्याय हो सके और महंगाई की इस भीषण आग में हमें राहत मिल सके छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के पदाधिकारी के रूप में विकासखंड मैनपुर के ब्लॉक अध्यक्ष उमेशश्रीवास ने कहा कि सरकार हमें लगातार आंदोलन करने के लिए मजबूर कर रहा है assistant teacher wall writing
हम जब पिछले टाइम आंदोलन कर रहे थे तो सरकार पर आसीन मुखिया ने कहा कि आप बच्चों की चिंता कीजिए आप लोगों की चिंता मुझे है उनके इस आश्वासन को हमने मानकर आंदोलन खत्म कर अपने स्कूल की ओर लौटे थे लेकिन बार-बार हमारे विश्वास के साथ खेला जा रहा है जो अब सहन करने के लायक नहीं है इसलिए हमें पुनः सरकार से वादा निभाओ अभियान चलाकर हमारी मांगों को सरकार तक पहुंचाने के लिए प्रदेश के समस्त सहायक शिक्षक एकजुट होकर के हम यह क्रमबद्ध हल्ला बोल अभियान चलाने के लिए संकल्पित हुए हैं 15 जून से हम दीवार लेखन एवं पोस्टर अभियान चलाकर सरकार का ध्यान आकृष्ट करने का प्रयास करेंगे।