क्राइमछत्तीसगढ़देशपॉलिटिक्सबड़ी खबर

RAIPUR: बाल बाल बचा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला, जाने ऐसा क्या हुआ, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: राजधानी के पचपेड़ी नाका में बड़ा हादसा हुआ है. एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. इसकी चपेट में बाइक सवार दो लोग आ गए. एक सख्श रोड से दूर जा गिरा जबकि दूसरे का पैर कंटेनर के नीचे दब गया है. वहीं घटनास्थल scene of incident के पास से विधानसभा अध्यक्ष speaker of the assembly डॉ. रमन सिंह का काफिला भी गुजरा. घटना से रोड पर ट्रैफिक traffic जाम हो गया है. वहीं घटना की जानकारी पर पुलिस police मौके पर पहुंची है और यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने में जुट गई.

RAIPUR: बाल बाल बचा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला, जाने ऐसा क्या हुआ, पढ़े पूरी खबर...
RAIPUR: बाल बाल बचा विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का काफिला, जाने ऐसा क्या हुआ, पढ़े पूरी खबर…

जानकारी के अनुसार, यह मामला टिकरापारा थाना Tikrapara police station क्षेत्र का है. पचपेड़ी नाका के मार्बल पैलेस के पास एक कंटेनर अनियंत्रित होकर पलट गया. कंटेनर Container के नीचे बाइक सवार युवक दबने से घायल हो गया है. घायल युवक को AIIMS अस्पताल में भर्ती कराया गया है. हादसे से रिंगरोड पर लंबा जाम लग गया. वहीं ट्रैफिक पुलिस traffic police ने जाम खुलवाया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button