विधानसभा अध्यक्ष चरण दास महंत को नही मालुम लैंटाना कया होता है यही लैंटाना वन विभाग के कमाई का जरीया बना

प्रतापपपुर / छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट सत्र चल रहा है इसी दौरान कांग्रेसी विधायक संतराम नेताम ने अपने विधानसभा क्षेत्र में लैंटाना उन्मूलन के संबंध में प्रश्न लगाया था .
प्रश्नकाल के दौरान कांग्रेसी विधायक संतराम नेताम के प्रश्नों का जवाब देने वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के मंत्री मोहम्मद अकबर खड़े हुए उनके जवाब देने से पहले ही विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने वन मंत्री से ही पूछ दिया की लैंटाना कया हैता है मैंने पिछले ही सत्र में इसके संबंध में अधिकारियों को निर्देश दिया था कि मुझे विस्तृत रूप से इस लैंटाना के बारे में बताएं लेकिन अधिकारियों ने इसे गंभीरता से नहीं लिया है बहरहाल यह बताना जरूरी है कि लैंटाना भारत में 200 वर्ष पहले अंग्रेजों के माध्यम से भारतवर्ष में आया इसका उपयोग खेतों के बाहर घेराबंदी करने के उपयोग में लाया जाता था जो धीरे-धीरे फैलते हुए जंगलों में पहुंच गया या एक प्रकार का खरपतवार होता है जो जंगल में तेजी से फैलता है जिससे जंगली पौधों को नुकसान होता है जिस के उन्मूलन के लिए राज्य कैंपा निधि के तहत वन विभाग को लाखों करोड़ों का बजट दिया जाता है जिसमें भ्रष्टाचार की खबरें आए दिन आती है प्रश्नकाल के दौरान इस मुद्दे पर हादसे प्रयास का भी दौर चला.