
नई दिल्ली: एशिया कप 2023 के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है. टीम इंडिया आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप से पहले ट्रॉफी पर फिर से कब्जा जमाने के लिए तैयार है. भारतीय टीम का कैंप बैंगलोर के नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगने वाला है. टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले दिन से इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो चुके हैं.
एशिया कप पर बादशाहत कायम करने के लिए भारतीय टीम तैयार हो रही है. इसकी शुरुआत बैंगलोर में टीम इंडिया के लिए लगाए गए कैंप से होगी. जानकारी के मुताबिक कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली एशिया कप के लिए लगाए जा रहे इस कैंप का हिस्सा बनने के लिए रवाना हो चुके हैं. खबर है कि दोनों ही खिलाड़ी अपनी तैयारी को और पुख्ता करने के लिए पहले ही दिन से एनसीए में मौजूद रहेंगे. आयरलैंड में टी20 सीरीज खेल रही टीम में जो एशिया कप टीम का हिस्सा हैं वो खिलाड़ी आखिरी मुकाबले के बाद बैंगलोर पहुंचेंगे.
एशिया कप के लिए लगाए जा रहे कैंप को लेकर बीसीसीआई अधिकारी ने InsideSport से बताया, यह कैंप एशिया कप के लिए चुनी गई टीम के लिए है. कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली पहले ही दिन से इस कैंप का हिस्सा होंगे. गुरुवार (24 अगस्त) को दोनों ही कैंप में शामिल होने के लिए पहुंच जाएंगे. टीम में शामिल किए गए ज्यादातर खिलाड़ी पहले ही दिन से इस कैंप का हिस्सा होंगे. बाकी के खिलाड़ी आयरलैंड के खिलाफ सीरीज खत्म होने के बाद बैंगलोर पहुंचेंगे.
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव , ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा, संजू सैमसन (रिजर्व).