भानुप्रतापपुर में बारिश होते ही उखड़ने लगी विकास की परत…दिखे जगह – जगह गड्ढे
खिलेश्वर नेताम:-

भानुप्रतापपुर/ विकास का नाम लेकर भरे मंच में विकास की दावे करने वाले नेताओं के जमीनी हकीकत में विकास की दौड़ दमतोड़ती दिखती है । मामला भानुप्रतापपुर का है जहां सड़को में बड़े – बड़े गड्ढे हो गए है जिसके कारण चलना मुश्किल हो गया है, क्षेत्र में लगातार बारिश भी हो रही है,गड्ढों में पानी भरे होने के कारण दुर्घटना होने की संभावना बनी रही है । भानुप्रतापपुर शहर के दल्लीराजहरा रोड से अंतागढ़ रोड पर जगह जगह गड्ढे हो गए है,प्रति दिन सैकड़ों लोगों का आवागमन भी रहता है लेकिन इस पर प्रशासन ध्यान देता है और न ही शासन ।
मुख्य मंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम के कुछ दिन पहले हुई थी थूक पालिस।
सीएम बघेल के आगमन के चलते जिला व ब्लॉक के स्थानीय प्रशासन की नींद उड़ी हुई थी, प्रशासन अपनी कमजोरी को छुपाने रात दिन एक कर रहा था । कहीं रंग रोगन, कही उखड़े रोड़ को ठीक तो कही निर्माण कार्यों को तेज कर रहे थे । इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है की प्रशासन और विकास की कहानी सुनाने वाले नेता को क्षेत्र के विकास से ज्यादा प्रदेश के मुख्या से डर है ।
अब देखना यह होगा कि स्थानीय प्रशासन कब तक रोड का सुधार करती है या फिर थूक पालीस कर दुर्घटना होने का इंतजार ।