करही बाजार – क्षेत्र में इन दिनों गर्मी ने हाल बेहाल कर दिया है सुबह से ही तेज धूप और गर्मी महसूस हो रही है सोमवार को क्षेत्र का अधिकतम तापमान 42.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है सुबह 8:00 बजे से ही धूप तेज हो जा रही है चिलचिलाती धूप में जो भी घर से बाहर निकलना वह झुलस कर रह गया दोपहर में तो गर्मी इतनी ज्यादा थी कि बार-बार गला सूखता रहा लोग गन्ना रस ठंडा पानी जूस से गला तर करते रहे गर्मी की वजह से लोगों को बेचैनी महसूस हुई दोपहर में तो छोटे कूलर फेल हो गए । (area residents upset)
सप्ताह भर से मौसम के तेवर तीखे हैं सोमवार को भीषण गर्मी की वजह से लोगों को परेशानी हुई दोपहर में हवा काफी गर्म थी शाम को तापमान में गिरावट आई और लोगों ने थोड़ी बहुत राहत की सांस ली आने वाले दिनों में तापमान बढ़ने की आशंका है लोगों को लू से बचने के लिए सावधानियां बताई जा रही है जिसमें दिन में कम से कम 15 गिलास पानी पीने, लू चलने की स्थिति में दिन में जरूरी काम होने पर ही घर से बाहर निकलने, अगर लु लक्षण गला सूखने बुखार हो तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं खाली पेट घर के बाहर ना जाएं इससे लू लगने का खतरा बढ़ जाता है। (area residents upset)