रक्षाबंधन के शुभ मुहूर्त को लेकर द्विविधा में हैं आप? तो जानें कब बांध सकते हैं भाई को राखी
रायपुर। कल रक्षाबंधन का त्यौहार है और बहनों में इस बात को लेकर काफी कन्फ्यूजन है कि 11 अगस्त को राखी बांधी जाए या नहीं.. बहोत से पंडितो ने उनकी समस्या का समाधान किया है।Are you in dilemma regarding the…..
READ MORE….बड़ी खबर-भाजपा का एक और बड़ा बदलाव,प्रदेशाध्यक्ष के बाद अब बदले जा सकते हैं नेताप्रतिपक्ष!
सभी का कहना है की 11 अगस्त को राखी है लेकिन उस दिन भद्रा का साया भी है जो रात 8ः52 पर खत्म हो रहा है, ऐसे में जो बहनें अपने भाइयों को राखी बांधना चाहती है वे रात में 12 बजे तक बांध सकती है जो रात में राखी नहीं बांध सकतीं, वे भगवान को राखी अर्पित कर दें और उसी राखी को 12 अगस्त को अपने भाई को बांधे। Are you in dilemma regarding the…..
READ MORE…..छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी,इन जगहों पर होगी तेज वर्षा,मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
रक्षा बंधन का शुभ मुहरता
वे चाहे तो रक्षाबंधन का त्योहार 12 अगस्त को पूरे दिन मना सकती है। कुछ लोगों का यह भी कहना है कि भद्रा पाताल लोक का है तो धरती में रक्षाबंधन का त्यौहार मनाया जा सकता है लेकिन भद्रा काल में कोई भी काम करना शुभ नहीं माना जाता, चाहे वह आकाश में हो, पाताल में या धरती पर। भद्रा काल में रक्षाबंधन मनाना श्रेयस्कर नहीं है।
READ MORE….अब फिर से बंद होंगे स्कूल,ऑनलाइन होगी पढ़ाई, बढ़ते कोरोना के चलते लिए गए फैसला…