आरंग – खेल एवं युवा कल्याण विभाग छत्तीसगढ़ शासन के निर्देषानुसर आरंग युवा एवं खेल संगठन द्वारा कबड्डी,ताइक्वांडो,रग्बी फुटबॉल,बैडमिंटन खेलों का 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविर का आयोजन नया खेल मैदान में किया गया था.जिसमे लगभग 150 से भी अधिक खिलाड़ियों ने शिविर में भाग लेकर प्रशिक्षण प्राप्त किया
रायपुर में हुए प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह के बाद आज आरंग मे सम्मान समारोह रखा गया जिसमे मुख्य अतिथि के रुप में आरंग नगर पालिका अध्यक्ष चंद्रशेखर चंद्राकर,जनपद अध्यक्ष खिलेश देवांगन शामिल होकर खेलों के महत्व तथा उससे हमारे जीवन में होने वाले लाभ के बारे में बताकर सभी खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करते हुए मैडल तथा प्रमाण पत्र प्रदान किया साथ ही अतिथियों ने संगठन का सदैव पूर्ण सहयोग करने की बात कही ताकि आरंग विधानसभा के खिलाड़ी देश,प्रदेश और अपने शहर का भी नाम गौरवान्वित कर सके l आरंग युवा एवं खेल संगठन अध्यक्ष अमन साहू द्वारा अतिथियों को संगठन के योजनाओ और किये जा रहे कार्यों से आरंग विधानसभा के खिलाड़ियों को होने वाले लाभों के बारे में अवगत कराया गया|
इस अवसर पर आरंग युवा एवं खेल संगठन के संरक्षक योगेन्द्र चंद्राकर,आशीष चंद्राकर,सुमित अग्रवाल,सचिव मनीष सोनकर,वरिष्ठ व्यायाम शिक्षक कमलेश यादव,जय शंख,लोकेश साहू,शशिकांत मुना,बलदाउ देवांगन,राकेश गुप्ता एवं संगठन के सभी सदस्य व खिलाड़ी उपस्थित रहें.।