घर आजा संगी, मतदान करे बर ..विशेष पहल के तहत बाहर गए जिले के लोगों को वीडियो कॉल कर मतदान दिवस में घर आकर वोट डालने की अपील की जा रही…
गरियाबंद:- लोकसभा आम निर्वाचन 2024 अंतर्गत जिले में 26 अप्रैल को वोटिंग होगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में मतदान दिवस में सभी मतदाताओं को अवश्य वोट डालने की अपील विभिन्न माध्यमों से की जा रही है। इसी कड़ी में जिला प्रशासन द्वारा विशेष पहल करते हुए विभिन्न कारणों से अपने निवास ग्राम से बाहर गए हुए मतदाताओं को वीडियो कॉल के माध्यम से सूचना दी जा रही है।
उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने के लिए वीडियो कॉल के माध्यम से सूचना देकर मतदान के दिन घर आकर मतदान करने की अपील की जा रही है। गांव वार बाहर गए हुए मतदाताओं का चिन्हांकन कर उन्हे बी.एल.ओ, आगंनबाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्राम पंचायत सचिव के द्वारा वीडियों कॉलिंग करके मतदान करने के लिए आमंत्रित की जा रही है। साथ ही मतदान कर लोकतंत्र के इस महापर्व में भागीदारी सुनिश्चित करने का आग्रह भी किया जा रहा है। ग्राम बरभांठा के निवासी भागीरथी साहू सपरिवार किसी कारणवश गांव से बाहर है।
उनको ग्राम बरभांठा के पंचायत सचिव ने वीडियो कॉल कर 26 अप्रैल को मतदान करने अपने गांव बरभांठा आने की अपील की। साथ ही उनके परिवार के अन्य मतदाता सदस्यों को भी साथ लाकर अवश्य मतदान करवाने की भी अपील की। इसी प्रकार बोदीगांव, गंगराजपुर, टिकरापारा, गोहरापदार, खैरझीटी, मैनपुर कला, भेजीपदर, कोकड़ी, अमलीपदर, बुडगेलटप्पा, मदनपुर एवं फुलकर्रा के बाहर गए हुए ग्रामीणों को वीडियो कॉल कर 25 अप्रैल शाम तक अपने गांव पहुंचकर 26 अप्रैल को अवश्य मतदान करने की अपील की गई।