स्कूली वाहन हुआ अनियंत्रित,ड्राइवर सहित 9 बच्चो को आई गंभीर चोट,कुत्ते के कारण हुआ वहां अनियंत्रित

School vehicle became uncontrolled कोतवाली थाना क्षेत्र के गुप्ता होटल के पास आज सुबह 7.45 बजे के आस पास एक प्राइवेट स्कूली वाहन जो अमलाई के कार्मल कानवेंट स्कूल का था जो अपने निर्धारित समय पर बच्चो को स्कूल ले जा रहा था अचानक कुत्ते के सामने आ जाने से वाहन अनियंत्रित हो गया जिसमे सवार 9 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए
read also-अनूपपुर में आत्महत्या का अनोखा मामला,60 वर्षीय वृद्ध ने घर के आंगन में लगे एक पेड़ में लगाई फांसी
जानकारी के अनुसार गाड़ी के सामने कुत्ता आ गया था, जिसको बचाने के दौरान ड्राइवर को गाड़ी के अंदर छिपकली दिख गई। इसी दौरान ड्राइवर से गाड़ी अनियंत्रित होकर पलट गई। सभी बच्चे अमलाई के कार्मल कानवेंट स्कूल जा रहे थे।
read also- 8 साल की भांजी का मामी ने जला दिया प्राइवेट पार्ट, उखाड़े यहां के बाल और किया रिश्तों को कलंकित
आइये जानते है कौन कौन बच्चे इस घटना का हुए शिकार
School vehicle became uncontrolled घायल बच्चे में अनुसम पिता बीरेंद्र सिंह, अरूंद्र पिता वीरेंद्र सिंह, यस वर्मा पिता संजू शर्मा, आर्यन 16 साल पिता अमरेंद्र शर्मा, अनमोल पिता मुकेश पटेल 11 साल, विवेक 14 साल पिता इंद्रदेव कुमार, टीसा जगवानी 15 साल पिता राकेश जगवानी, न्यू जगवानी 12 साल पिता राकेश जगवानी, गीत केशरवानी, यज्ञ नारायण केशर वानी 14 साल सभी निवासी अनूपपुर के बताए जा रहे हैं। वही जिस वाहन से ये हादसा हुआ है वाहन क्रमांक एमपी 18 सी 7441 अशोक यादव अमलाई को बताई जा रही है।