अनूपपुर में पुलिस कर रही है लोगो को जागरूक, आजादी के अमृत महोत्सव का कार्यक्रम पुलिस और जनता साथ साथ
Police and public together आजादी के अमृत महोत्सव के तहत में जिले में हर घर तिरंगा अभियान के तहत अनेक जन जागरूक कार्यक्रम किए जा रहे हैं। इसी जागरूकता के कार्यक्रम में आज सुबह अनूपपुर जिले के चचाई थाना अंतर्गत ग्राम देवरी के विवेक नगर में तिरंगा यात्रा निकाली गयी। इस यात्रा में खुद चचाई थाना प्रभारी शामिल रहे।जिसमें नागरिकों द्वारा बड़े उत्साह के साथ सहभागिता की गयी यात्रा को सफल बनाने के लिए नगर के युवा वर्ग ने भी साथ दिया और पंचायत के लोग और व्यापारी संघ भी साथ दिखा।
read also-देवर के दोस्त ने किया उसकी भाभी के साथ दुष्कर्म,मामले की जांच में लगी पुलिस,आरोपी अभी फरार
इस यात्रा में चचाई थाना प्रभारी बी.एन प्रजापति सहायक उप निरीक्षक महिपाल प्रजापति और आरक्षक अब्दुल कलीम , मोहित श्रीवास्तव,अरविन्द परमार शामिल रहे और वही इस तिरंगा कार्यक्रम ग्राम पंचायत देवरी से उप सरपंच संतोष कुमार यादव , हरीश तिवारी, अनिल पाठक, विकाश मिश्रा और युवा वर्ग ने भी सहयोग किया।
थाना प्रभारी ने नगर वासियो से अपील
Police and public together निरीक्षक बी.एन प्रजापति ने सभी से राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा संहिता के पालन की भी अपील की। उन्होंने कहा कि तिरंगा हमारे आन, बान और शान का प्रतीक है। तिरंगा ध्वज के माध्यम से हम देश भक्ति प्रदर्शन के साथ ही ध्वज के प्रति सम्मान व अपना लगाओ भी प्रदर्शित कर सकते हैं। विभिन्न धर्म, जाति ,भाषा के लोगों को आपस में जोड़ने में राष्ट्र ध्वज की महत्वपूर्ण भूमिका है।