पॉलिटिक्सब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर

BIG BREAKING: बीजेपी को एक और झटका, इस दिन बीजेपी नेता दीपक जोशी कांग्रेस में होंगे शामिल

भोपाल। MP Politics: एमपी में राजनीतिक ​गलियारों से MP News: एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां बीजेपी BJP के दीपक जोशी ने बंसल न्यूज पर खास बातचीत में बड़ा बयान जारी करते हुए कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस ज्वाइन करेंगे। इतना ही नहीं उन्होंने कहा है कि कांग्रेस कार्यालय MP congrass karyalaye में वे पिताजी की तस्वीर लगाएंगे। हालांकि राजनीति में कुछ कहा नहीं सकता।

शासकीय आवास किया खाली
बीजेपी BJP के कद्दावर नेता और प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री रहे दीपक जोशी Deepak Joshi ने बयान जारी करते हुए कहा है कि भोपाल में सरकारी आवास खाली कर दिया है। यहां से अपने पिता की तस्वीर लेकर कांग्रेस कार्यालय में लगाउंगा। उन्होंने कहा है कि वे 6 मई को कांग्रेस में शामिल हो जाएंगे। आपको बता दें पहले भी दीपक जोशी ने कहा था कि वे विकल्प खोज रहे हैं।

क्यों लगाए जा रहे हैं कयास? Assembly Election 2023
फरवरी में दीपक जोशी की नाराजगी खुलकर सामने आई थी। उन्होंने सोशल मीडिया पर खुलेआम लिखा था कि छल कपट और पाप का फल धरती पर भुगतना पड़ता है। याद रखना समय किसी को माफ नहीं करता है। इसके अलावा भी रह-रहकर समय-समय पर उनके विरोध के सुर सामने आते रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button