जांजगीर अपडेट :- 90 घंटे से जारी छत्तीसगढ़ का सबसे बड़ा ऑपरेशन, जल्द से जल्द राहुल सुरक्षित बाहर निकलने वाले है

जांजगीर-चांपा : Challenging Rock Cutting छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में बोरवेल में फंसे राहुल को रेस्क्यू करने के करीब तक सेना और NDRF की टीम पहुंच गई है. बोरवेल होल तक टनल बनाने का काम पूरा हो गया है. 90 घंटे से भी ज्यादा समय तक चल रहे इस सबसे बडे़ ऑपरेशन में एक बड़ी चट्टान बाधा बनी हुई है.
हालांकि एनडीआरएफ की टीम पूरी कोशिश कर रही है कि बच्चे को बचाया जा सकें. वहीं सीएम भूपेश बघेल ने भी ट्वीट कर लिखा कि- हमारा हर कदम राहुल की तरफ की तरफ है. लगातार अपडेट ले रहे हैं, साथ में टीम की हौसला अफजाई भी कर रहे हैं. मामला संवेदनशील है इसलिए रेस्क्यू टीम पूरी सावधानी से आगे बढ़ रही है. चट्टानों का मुकाबला हम अपने फौलादी इरादों से कर रहे हैं.
सीएम के निर्देश पर ग्रीन कॉरिडोर बनाया
Challenging Rock Cutting सीएम भूपेश बघेल के निर्देश पर राहुल साहू के लिए जांजगीर से बिलासपुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है. हर चौक चौराहों पर पुलिस बल तैनात किए गए है. रेस्क्यू के बाद राहुल को बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया जाएगा. वहीं अपोलो हॉस्पिटल में न्यूरो सर्जन, एमडी मेडिसिन और पूरा अपोलो स्टाफ अलर्ट मोड पर है.
चट्टान काटना चैलेंजिंग
Challenging Rock Cutting NDRF कमांडर एसके त्रिपाठी ने कहा कि राहुल का रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है. रेस्क्यू में पत्थर की कंट्रोल कटिंग की जा रही है. ताकि अंदर फसे राहुल को कोई तकलीफ न आ सकें. पत्थर का मेजरमेंट कर कटिंग की जा रही है. इसीलिए चट्टान को काटना थोड़ा चैलेंजिंग है. हमारी टीम को थोड़ा वक्त जरूर लग रहा है. राहुल की हालत स्थिर है. हम जल्द से जल्द राहुल को सुरक्षित बाहर निकालने का प्रयास कर रहें है.
यह भी पढ़े :- Rahul Rescue-राहुल को जल्द निकाला जाएगा, स्ट्रेचर को तैयार कर रही मेडिकल टीम, देखिये तस्वीर
राहुल और टनल के बीच सिर्फ एक चट्टान
NDRF टीम ने टनल का काम लगभग पूरा कर लिया गया है. कुछ ही इंच की दूरी पर राहुल बैठा हुआ है. जिसे जल्द ही बाहर निकल लिया जाएगा. कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने कहा कि टनल और बोरवेल के बीच एक चट्टान मौजूद है. जिसे बहुत ही धीमी गति से हटाया जा रहा है. वहीं राहुल के स्वस्थ को लेकर कलेक्टर ने कहा कि राहुल में मूवमेंट होने की जानकारी स्वास्थ्य विभाग की ओर से दी गई है.
10 जून को बोरवेल में गिरा था राहुल
राहुल साहू (10) का शुक्रवार दोपहर से कुछ पता नहीं चला था, लेकिन जब घर के ही कुछ लोग बाड़ी की तरफ गए तो राहुल के रोने की आवाज आ रही थी. गड्ढे के पास जाकर देखने पर पता चला कि आवाज अंदर से आ रही है. बोरवेल का गड्ढा लगभह 80 फीट गहरा है. गौरतलब है कि बोरवेल में गिरा बच्चा राहुल के सकुशल रेस्क्यू के लिए पूरा प्रदेश दुआ कर रहा है.