धमतरी -भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव अपने जिला पंचायत क्षेत्र के लगभग 105 गाँवों में 02 अप्रैल से 14 अप्रैल तक आरा-पारा गाँव-चौपाल कार्यक्रम की शुरुआत चैत नवरात्र में 02 अप्रैल से ग्राम सलोनी के माॅं दुर्गा मंदिर में माॅं दुर्गा की पूजा अर्चना कर करेगी॥ इस कार्यक्रम के माध्यम से अपने जिला पंचायत क्षेत्र के जनताओं के साथ रूबरू होकर उनकी समस्या को सुनेंगी और जन कल्याणकारी योजनाओं तथा योजनाओं का लाभ क्षेत्रवासियों को मिल पा रही है कि नहीं इनकी जानकारी लेते हुए ब्यापक चर्चा करेंगी॥ इसी तारतम्य में विधवा पेंशन,, प्रधानमंत्री आवास योजना,, प्रधानमंत्री उज्जवला गैस योजना,, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित बुनियादी सुविधाओं पर ग्रामीणों के साथ चर्चा करेंगी.
गौरतलब है कि जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव के द्वारा जनहित कार्य से जुड़े विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन पूर्व में अनेकों बार किया जा चुका है जिनमें से जल समाधि, जन आन्दोलन व चक्काजाम तथा जेल भरो आन्दोलन आदि है॥ लेकिन इस मर्तबा नवरात्रि काल के समय में हर गाँव के प्रत्येक मुहल्ले में आरा-पारा गाँव-चौपाल के माध्यम से जनता से सीधे जुड़कर रूबरू होगी और शासन की योजनाओं तथा केन्द्र सरकार से मिलने वाली जनकल्याणकारी सुविधाओं की जानकारी विस्तार से लेंगी एवं जिस परिवार में जीवन दायिनी योजना का लाभ यदि नहीं मिल पा रहा है उसे शासन-प्रशासन व ग्राम पंचायत के माध्यम से सुविधा का लाभ दिलायेंगी॥
ज्ञातव्य है कि अनीता ध्रुव पंचायत चुनाव के समय घर घर जाकर लोगों से मुलाक़ात की थी तथा चुनाव के बाद भी वह अपने क्षेत्र में निरंतर भ्रमण करतीं हैं इसलिए क्षेत्र की जनता उनके कर्तव्य से भलि-भांति परिचित हैं॥ इसी तारतम्य में जो विधवा बहनें पेंशन से वंचित है उन्हें तत्काल पेंशन के लिए प्रस्ताव भेजकर लाभ दिलाया जायेगा तथा प्रधानमंत्री उज्जवला गैंस योजना के बारे में बहुत से लोगों को पूर्णतः जानकारी नहीं होने के कारण लाभ से वंचित है जिसका सर्वेक्षण कर सूची बनाकर योजना से जोड़ा जायेगा॥ इसी तरह केन्द्र सरकार की योजना प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि सहित पेयजल, बिजली, रोड़ व मुलभुत विकास कार्य की सर्वे किया जायेगा॥
भाजपा आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव ने बताया कि आरा-पारा गाँव-चौपाल कार्यक्रम नवरात्र के प्रथम दिन से प्रारंभ किया जायेगा जिसमें क्षेत्र के 105 गाँव ग्राम-: सलोनी, दरगाहन, छुही, साल्हेभाट, पत्थर्रीडीह, मोहलाई, कुकरेल, सियादेही, लसुनवाही, माकरदोना, नयापारा, बांसपारा, सिंघोलापारा, कांटाकुर्रीडीह, जरहाखार, सिरौद खुर्द, बनबगौद, आमापारा, बरबांधा, गेदरापारा, सिरौद कला, बाजार कुर्रीडीह, पीपरछेडी, डोगरीपारा, बासीखाई, झुरातराई, कोटरवाही, मगौद, छलकनी, पारधी, बनरौद, मारदापोटी, कुम्हडा़, खड़ादाहा, बाम्हनबाहरा, कुरमाझर जामपानी, केरेगांव, कोर्रा, डोकाल, पण्डरीपानी, हर्राकोड़ी, रायपारा, नाथुकोन्हा, साईफनपारा, माड़मसिल्ली, भोथापारा, अमलीपारा, छिन्दभर्री, चनागाॅंव, सियारीनाला, झिपाटोला, बीजापुर, हितली, बगरूमनाला, करैहा, आलमुड़ा, सारंगपुरी, बेधवा पत्थरा, भर्रींटोला, खैरभर्री, नवापारा, बिटलींगपारा, गेदरा, गोन्दलानाला, सेलबाहरा, कोहिनपारा, गट्टासिल्ली, तालपारा, भालुकोन्हा, कुम्ड़ाकोट, आमदी, चिंवर्री, सांकरा, झुंझराकसा, घोटगाॅंव, गोविन्दपुर,, पलारीखार, नेगीनाला, अर्जुनी, दाबगाॅंव, राजपुर, बटनहर्रा, परसापानी, अछोली, डोगरडूला, कोटाभर्री, कल्लेमेटा, गजकन्हार, कोलियारी, बांधा, गुहाननाला, सराईटोला, खरखाभर्री, ठाकुरपारा, पालगाॅंव कौहाबाहरा, दुगली, बीरनपारा, मुनईकेरा, देवगाॅंव, गुड़ापारा, बांधापारा में क्रमशः चौपाल लगाकर सभी नागरिकों, युवक-युवतियों, मितानिन बहनों, सरपंच व सरपंच प्रतिनिधि, ग्राम प्रमुख, समाज प्रमुख तथा जागरूक महिलाओं सहित बुजुर्ग लोगों से मिलकर जनहित कार्य के संबंध में सार्थक चर्चा की जायेगी॥
02 अप्रैल से 14 अप्रैल 2022 तक चलने वाला अभियान आरा पारा-गाॅंव चौपाल के माध्यम से जिला पंचायत सदस्य अनीता ध्रुव सीधे जनता से मिलकर उनके हर दुख-सुख में शामिल होना चाहती है ताकि क्षेत्र की जनता के साथ कोई अन्याय न होने पाये बल्कि केन्द्र व राज्य सरकार की योजनाओं तथा मूलभूत सुविधाओं का लाभ सीधे तौर पर मिलने पाये॥ इसके लिए अनीता ध्रुव विकास की बुनियादी डालने के लिए कमर कस चुकी है॥