CG NEWS: राशन वितरण में गड़बड़ी से नाराज ग्रामीणों ने किया विरोध प्रदर्शन नायब तहसीलदार फूड इंस्पेक्टर, टीआई पहुंचे गांव, जाने पूरा मामला

Angry villagers protested due: गौरेला-पेंड्रा-मरवाही (GPM) जिले के ग्राम पंचायत मेढुका में शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर रविवार को भी सैकड़ों ग्रामीण जमा हैं। आज भी उन्होंने यहां का ताला खुलने नहीं दिया। ग्रामीणों के विरोध-प्रदर्शन को देखते हुए यहां नायब तहसीलदार अश्विनी कुजूर, फूड इंस्पेक्टर नटवर राठौर, टीआई युवराज तिवारी गांव पहुंचे हुए हैं।
READ ALSO- CG BREAKING: सीएम भूपेश बघेल नथिया नवागांव के लिए हो गए रवाना
Angry villagers protested due: अधिकारी लोगों को समझा रहे हैं, लेकिन गांववाले अपनी मांग पर अड़े हुए हैं। पूरा मामला मरवाही जनपद के ग्राम पंचायत मेढुका का है। शनिवार को गांववालों ने महिला स्व सहायता समूह पर कई आरोप लगाते हुए शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर ताला जड़ दिया था। राशन दुकान में सरपंच, पंच, जनपद सदस्यों की उपस्थिति में गांववालों ने ताला लगाया था। गांववालों की मांग है कि राशन दुकान का संचालन सहकारी संस्था करे।
Angry villagers protested due: मौके पर पहुंचे पुलिस-प्रशासन के अधिकारी।
दरअसल ग्राम पंचायत मेढुका में स्व सहायता समूह के द्वारा राशन दुकान का संचालन किया जा रहा है। राशन वितरण से असंतुष्ट ग्रामीणों ने राशन वितरण में गड़बड़ी और हितग्राहियों के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत की है। लोगों ने कहा कि राशन दुकान में न उन्हें चावल मिलता है, न शक्कर और न नमक। गांववालों का कहना है कि इससे पहले राशन दुकान का संचालन सहकारी संस्था कर रही थी। बाद में प्रशासन ने दुकान का संचालन समूह को दे दिया, जिसका विरोध पंच, सरपंच, जनपद सदस्य और ग्रामीणों ने किया था। सभी ने राशन दुकान संचालन को यथावत रखने की मांग की थी।
Angry villagers protested due: गांववाले समूह पर भड़के।
ग्रामीणों की मांग पूरा करने का आश्वासन उस वक्त अधिकारियों ने दिया था, लेकिन बाद में उनकी मांग पूरी नहीं की गई। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य सहित ग्रामीणों ने उच्च अधिकारियों पर भी पंचायत प्रस्ताव की अवहेलना का गंभीर आरोप लगाया है। बार-बार शिकायत करने के बाद भी जब अधिकारियों ने ध्यान नहीं दिया, तो ग्रामीण भड़क गए। उन्होंने एक आवेदन पर अपने हस्ताक्षर किए हैं और राशन दुकान पर उसे चस्पा कर ताला लगा दिया है।
- खबर का असर: नया रायपुर में अवैध मुरूम खनन पर बड़ी कार्रवाई: 7 JCB सहित 11 हाईवा जब्त, राजनीतिक संरक्षण पर उठे सवाल!
- रातों-रात मुरूम की लूट! ट्रकों, JCB मशीनों के साथ खुलेआम खनन – दलाल के संरक्षण में प्रशासन मौन?
- CG Police: सावन में प्रमोशन का तोहफा: छत्तीसगढ़ के 68 ASI बने SI, DGP अरुणदेव गौतम ने जारी किया आदेश…
- यात्रीगण कृपया ध्यान देवें, छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 26 से ज्यादा ट्रेनें रद्द…
- CG Weather Update: मौसम विभाग ने किया, अगले चार दिनों तक, 9 जिलो में बारिश अलर्ट जारी…