
महिला बाल विकास के आमंत्रण पत्र में जिला पंचायत अध्यक्ष राजकुमारी शिव भजन मरावी जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम और उपाध्यक्ष ज्योति संजीव श्रीवास्तव का नाम नहीं होने से नाराज जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह का बहिष्कार कर दिया और कार्यक्रम से दूरी बनाए रखा जिसकी चर्चा दिन भर होती रही.
इस संबंध में जनपद पंचायत के अध्यक्ष जगत लाल आयाम ने कहा कि जनप्रतिनिधियों का इस तरह का अपमान बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा जिला महिला बाल विकास अधिकारी वह परियोजना अधिकारी प्रतापपुर दोनों की ही घोर लापरवाही है इस तरह बार-बार जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा सही नहीं है इस संबंध में 6 मई को मुख्यमंत्री के आगमन पर मुख्यमंत्री के समक्ष इन दोनों अधिकारियों की शिकायत की जाएगी