लाइफस्टाइल
स्वाद के साथ एनर्जी भी देगा अंगूरी सोडा, जानिए रेसिपी

इस व्यस्ततम जीवनशैली में थकान होना आम बात हैं। इसलिए दिनचर्या में ऐसी ड्रिंक्स को शामिल करें जो मिनटों में थकान को दूर कर एनर्जी प्रदान करें। इसलिए आज इस कड़ी में हम आपके लिए अंगूरी सोडा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो स्वाद के साथ एनर्जी भी प्रदान करेगा। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में। (Angoori soda will also give energy)
आवश्यक सामग्री
1 कप शक्कर
1 कप पानी
250 ग्राम काले अंगूर
काला नमक
नींबू का रस स्वादानुसार
1 टीस्पून जीरा पाउडर
(Angoori soda will also give energy)