बलौदाबाजार: ग्राम बैजनाथ में सुबह बाड़ी में लगे बिजली तार के संपर्क में आने से 65 वर्षीय पंचराम साहू की मौत हो गई। balodabazar जानकारी के अनुसार मृतक ने बाड़ी में सब्जी लगाया था जिसकी देखरेख के साथ आज सब्जी तोड़ रहा था। Balodabazar Crime
इसी दौरान करेंट की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। इधर परिजनों ने इसकी सूचना कसडोल पुलिस को दी है। सूचना पर कसडोल पुलिस मौके पर पहुंची।