BREAKING NEWS: अमिताभ बच्चन ने रेडियो प्रेजेंटर के लिए किया था अप्लाई , हुए रिजेक्ट , जाने पूरी खबर
Amitabh Bachchan applied for: फिल्मी दुनिया में अमिताभ बच्चन को पांच दशक से अधिक का समय हो चुका है. हालांकि, बॉलीवुड में आने से पहले उन्होंने अपने करियर में काफी संघर्ष किया. अमिताभ के जन्मदिन के मौके पर आइए उनसे जुड़ा एक किस्सा आपको बताया जाए दरअसल, ये बात लगभग 50 साल पुरानी है, जब अमिताभ बच्चन ने अपना करियर शुरू ही किया था. लेकिन फिल्मों से पहले उन्होंने रेडियो में करियर बनाने का सोचा था. वह रेडियो प्रेजेंटर बनने के लिए ‘ऑल इंडिया रेडियो’ में गए. लेकिन उस समय आमीन स्यानी AIR के अनाउंसर हुआ करते थे.
READ ALSO: BREAKING: ट्रक ने स्कूटी सवार दो महिलाओ को मारी टक्कर , एक की मौके पर मौत, दूसरी गंभीर रूप से …
Amitabh Bachchan applied for: आमीन रेडियो जगत में जाना-पहचाना नाम हुआ करते थे. उनकी आवाज इतनी दमदार थी कि लोग उन्हें सुनने के लिए रेडियो से चिपक जाते थे. यही वजह थी कि AIR के भीतर उनका खासा प्रभाव था. किसको नौकरी पर रखना है और किसे निकालना है. इसका फैसला आमीन की सलाह से ही लिया जाता था वहीं, जब अमिताभ बच्चन ने AIR में नौकरी के लिए अप्लाई किया, तो उनका एप्लिकेशन भी आमीन के पास गया. हालांकि, उनका एप्लिकेशन रिजेक्ट कर दिया गया. अमिताभ ने हिंदी और इंग्लिश दोनों में ही रेडियो प्रेजेंटर के लिए ऑडिशन दिया था. लेकिन उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया.
Amitabh Bachchan applied for : एक इंटरव्यू में आमीन ने कहा था कि कई सारे प्रोग्राम का हिस्सा होने की वजह से मेरे पास समय नहीं होता था. एक दिन एक व्यक्ति बिना किसी अप्वाइंटमेंट के मेरे पास ऑडिशन देने के लिए पहुंचा. लेकिन मैंने उसकी आवाज को सुने बिना ही रिजेक्ट कर दिया आमीन ने कहा कि एक बार मैंने अमिताभ की ‘आनंद’ फिल्म देखी और फिर मुझे पता चला कि मुझसे कितनी बड़ी गलती हुई. हालांकि, अब मुझे ये जानकर अच्छा ही लगता है कि मैंने उन्हें रिजेक्ट कर दिया. अगर मैंने ऐसा नहीं किया होता तो मैं सड़क पर होता और भारतीय सिनेमा को इतना बड़ा सितारा नहीं मिलता.
READ ALSO: BREAKING: युवक जिसे समझ रहा था मामूली यूरिन इंफेक्शन वो निकला Periods, डॉक्टरों ने ऐसी सच्चाई