सड़क नहीं होने के कारण गांव में नहीं पहुंची एम्बुलेंस, कंधो पर डोली बनाकर गर्भवती को ले जाया गया अस्पताल, लेबर पेन से तड़प रही थी महिला

(woman was suffering burpen)सड़क नहीं होने के कारण गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी तो लोगों डोली से प्रसूता को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। मामला छिंदवाड़ा के तामिया विकासखंड के ग्राम झिरपानी का है। महिला की हालत फिलहाल स्थिर है। वहीं ग्रामीणों ने सड़क की मांग को लेकर छिंदवाड़ा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है.
की थी Love Marriage
शासन-प्रशासन ग्रामीण क्षेत्रों में सभी तरह की सुविधाएं दिए जाने के कितने भी दावे कर ले लेकिन उनके खोखले दावों की पोल समय-समय पर खुलती रहती है। आदिवासी क्षेत्रों में तो मूलभूत सुविधाओं के मोहताज हैं.
Read more- जादू-टोना का सहारा लेकर महिला लूट रही थी लाखों रूपए,अब ठगी करने वाली महिला पंहुची सलाखों के पीछे
(woman was suffering burpen)ऐसा ही एक मामला तामिया विकासखंड के ग्राम झिरपानी में देखने में आया है। यहां पर झिरपानी से लोटिया तक जाने के लिए सड़क नहीं होने के कारण गांव में एम्बुलेंस नहीं पहुंच सकी। इसके बाद लेबर पेन से कराह रही गर्भवती को ग्रामीण कंधे पर डोली बनाकर उसमें उसे लिटाकर अस्पताल पहुंचाय़ा। इस दौरान गर्भवती की जान आफत में रही.
Read more- Big Breaking-छत्तीसगढ़ में कल बंद रहेंगी सभी शराब दुकानें,आदेश जारी
सड़क की मांग पर सालों से मिल रहा सिर्फ आश्वासन
ग्रामीणों ने कहा कि कई सालों से प्रशासन से रोड की मांग को लेकर ज्ञापन दे रहे हैं। बावजूद इसके आश्वसान के सीवा कुछ नहीं मिला। लोटिया तक खरीदारी करने या शिक्षा प्राप्त करने के लिए पैदल ही आना जाना पड़ता है। यहां पर रोड ना होने के कारण एंबुलेंस या दूसरी सरकारी सुविधाएं भी नहीं पहुंच पाती है.