
बालोद। बालोद पुलिस ने नकली सोना-चांदी बेचने वाले गिरोह के 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। आरोपियों में रामजी सोनी (45), बाबूलाल सोनी (53), दाता सोनी (36),कंचन सोनी (32) और राजकुमारी सोनी (42) कुल 5 आरोपी शामिल है। सभी अनेई थाना बड़ागांव जिला बनारस उत्तरप्रदेश के रहने वाले है। आरोपियों से 45 हजार रुपए के दो जोड़ी नकली चांदी के जेवरात, 35 पायल व असली चंदा के जेवरात को बरामद कर सुरक्षित रखा गया है। पुलिस के अनुसार प्रार्थी प्रवीण तीनखेड़े ने जानकारी दी कि हलधर चौक स्थित ज्वेलर्स दुकान में 4 पुरुष और 2 महिला पहुंचे और हीरापुर का रहने वाले है कहकर बहन को गिफ्ट देने चांदी का सामान दिखाने कहा। (Allegations of consuming counterfeit jewelry)
इस दौरान नकली चांदी के एवज में खरीदी कर धोखाधड़ी की गई। बालोद थाने में धारा 420, 34 के तहत अपराध दर्ज कर आरोपियों से पूछताछ की गई। पूछताछ पर बताया गया कि सभी एक ही परिवार के सदस्य है। नकली चांदी का जेवर बेचकर ठगी करना स्वीकार किया। शहर सहित गांवों में नकली जेवरात कितने लोगों को बेचे है। इस संबंध में पूछताछ की जा रही है। (Allegations of consuming counterfeit jewelry)