संबंध बनाते-बनाते युवक ने गंवाई जान, शारीरिक सुख देने वाले ने ही दी…

इंदौर, 19 नवंबर 2022। शहर के चिमन बाग स्थित माध्यमिक शिक्षा मंडल के पास शुक्रवार सुबह एक युवक का जला हुआ शव मिला, इस घटना के बाद से इलाके में दहशत थी। मामले की जांच करते हुए पुलिस ने हत्यारे का पता लगा लिया है। युवक की हत्या करने वाला आरोपी वहीं पर रहने वाला चौकीदार ही था। (Homosexual relationship causes death)
मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि शुक्रवार सुबह चिमन बाग इलाके के माध्यमिक शिक्षा मंडल के आंचलिक कार्यालय के पास निर्माणाधीन मल्टी में जला हुआ शव मिला था, पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू की थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया कि शव किसी पुरुष का है, इसके बाद इलाके के लोगों से पूछताछ की गई, इसमें चौकीदार भी शामिल था। पुलिस के सवालों का चौकीदार गोल-मोल जवाब दे रहा था, उसके घर की तलाशी लेने पर खून के धब्बे मिले, पुलिस की सख्ती के बाद आरोपी चौकीदार ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया, कि उसके मृतक के साथ समलैंगिक संबंध थे, गुरुवार-शुक्रवार की रात युवक संबंध बनाने की जिद कर रहा था, लेकिन चौकीदार ने मना किया तो वह जबरदस्ती संबंध बनाने की कोशिश करने लगा, इस बात पर हम दोनों में झगड़ा हुआ। तभी मैंने गुस्से में उसके सिर पर बैट मार दिया और वह नीचे गिर गया। इसके बाद उस पर एक के बाद एक कई वार किए। जब वह मर गया तो उसके शव को घसीटकर कमरे से बाहर लाया और कचरे के कंटेनर में फेंक दिया, बाद में शव के ऊपर केरोसिन डालकर आग लगा दी। (Homosexual relationship causes death)
READ ALSO-किसानों के लिए खुशखबरी! अब फसल नहीं होगी खराब, फसल पर कीटों के हमले की पहचान करेगा यह एप
- रायपुर में जुपीटर से अवैध शराब परिवहन, दो युवक गिरफ्तार: 32 लीटर से ज्यादा मदिरा जब्त…
- सरकारी स्कूल में तांत्रिक क्रिया: प्रिंसिपल ऑफिस के सामने कोयल की बलि, दहशत में बच्चे…
- रायपुर लाखेनगर गणेशोत्सव विवाद: भगवान गणेश की प्रतिमा पर आपत्ति, अश्लील डांस के आरोप में समिति संचालक पर FIR दर्ज…
- डोंगरगढ़: फर्जी राशन कार्ड घोटाले का खुलासा, जनपद पदाधिकारियों और सेंटर संचालकों की मिलीभगत; FIR की तैयारी…
- Chhattisgarh Crime News: फर्जी पुलिस बनकर केस सेटलमेंट करने वाला गिरफ्तार, अफसरों को दिए महंगे गिफ्ट – चैट और तस्वीरें बरामद…