नई दिल्ली-पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। लगातार मामले सामने आने के बाद अब राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों को बंद रखने का ऐलान किया है। 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित कर दिया है। इस संबंध में केंद्र शासित प्रदेश सरकार ने आदेश जारी कर दिया है.
जारी आदेश में कहा गया है कि पुडुचेरी में कुछ स्थानों पर बच्चों में अचानक बुखार के मामले सामने आए हैं। बच्चों के हित को ध्यान में रखते हुए 17 सितंबर से 25 सितंबर तक पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्रों के सभी स्कूलों में पहली कक्षा से आठवीं कक्षा तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित किया जा रहा है.(All School will Closed till 25 September)
Read more-छत्तीसगढ़ में 146 टीचर्स का तबादला,जिला शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश,देखिए पूरी लिस्ट
सरकार की ओर से जारी आदेश में साफ कहा गया है कि यह आदेश सरकारी और निजी दोनों स्कूलों के लिए लागू होगा। आदेश के मुताबिक अब पुडुचेरी के पुडुचेरी और कराईकल क्षेत्र में स्थित सभी स्कूलों में 17 सितंबर से 25 सितंबर तक अवकाश रहेगा.(All School will Closed till 25 September)