CG NEWS: धान उपार्जन केंद्र पास पहुंचा हाथियों का दल, कर्मचारियों के होश उड़े, जान बचाकर सभी भागे…
बैकुंठपुर। जिले के देवगएत्र वन परिक्षेत्र में बीती रात हाथियों का दल विचरण करते हुए धान खरीदी केंद्र के नजदीक पहुंच गए। जैसे ही धान खरीदी केंद्र के कर्मचारियों की नजर हाथियों के दल पर पड़ी, तो सारे कर्मचारी धान खरीदी केंद्र से भाग खड़े हुए। (all ran away after saving their lives)
READ ALSO-CG NEWS: परिवार से विवाद के बाद एसईसीएल कर्मचारी ने की आत्महत्या
बता दें कि काटगोडी गांव स्थित धान खरीदी केंद्र के पास बीती रात करीब 15 हाथियों का दल पहुंच गया। यहां के कर्मचारियों ने जब हाथियों की चिंघाड़ सुनी तो उनके होश उड़ गए और जान बचाकर सभी के सभी वहां से भाग खड़े हुए। बाद में आस पास के ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठी हुई और सभी ने मिलकर हाथियों को भगाने में जुट गए। काफी देर बाद हाथियों का दल वहां से भागे, तब जाकर लोगों को राहत मिली। वन विभाग के मुताबिक हाथियों का दल फिलहाल इसी इलाके के हरिहर छत्तीसगढ़ वन में मौजूद है। (all ran away after saving their lives)
- राजधानी रायपुर में अपराध ही अपराध: राजेंद्र नगर इलाके में 5 लड़कों ने की गुंडागर्दी,Video Viral…
- ठगी का मामला:आईपीएस – आईएएस बनाने का सपना दिखाकर एक दर्जन छात्रों से कौटिल्य एकेडमी ने ठगे 21 लाख…
- सरकारी नौकरी लगाने 38 लाख रुपए: बीजापुर में युवक ने कई लोगों से की ठगी, FIR के बाद रायपुर से गिरफ्तार…
- छत्तीसगढ़ मैं पूजा करना पढ़ा भारी: मंदिर जा रही लड़की पर दो युवकों ने किया चाकू से हमला…
- चोरी कर रहे पिता – पुत्र ने पकड़े जाने के बाद किसान की कर दी थी हत्या…