
एसईसीएल भटगांव द्वारा महान 3 में जल संसाधन विभाग के दो नग को स्टॉप डेम के बिना अनुमति तोड़ने अब तक एफआईआर नही करने पर जल्द होगा खडगवां चौकी का होगा घेराव – जनपद अध्यक्ष जगत लाल आयाम
जिसान खान, प्रतापपुर / विकास खंड के ग्राम पंचायत जगन्नाथपुर के सीमा मे चौरा गोहगड नाला का अस्तित्व एसईसीएल महान 3 के अधिकारियों ने समाप्त कर दिया और करीब तीन किलोमीटर लंबी नदी , 2 स्टॉप डेम भी कोयला खोदने के चक्कर मे गायब कर दिया गया ।
जगन्नाथपुर ओसीपी ( महान 3 ) में एसईसीएल भटगांव ने बिना अनुमति के ही नदी को सुखा कर खोद दीया और चौरा गोहगड़ नदी मे बने दो स्टाप डेम थे दोनों स्टापडेम जो गोहगड़ नदी में जल संसाधन विभाग द्वारा बनाया गया था उसे एसईसीएल ने बिना अनुमति के तोड़ दिया है और विभाग इससे अनजान है

नदी का मार्ग परिवर्तित करने को लेकर न पर्यावरण विभाग और नहीं जल संसाधन विभाग से अनुमति कराया गया था इस नदी से आसपास के खेतों को सिंचित करने पानी का उपयोग लिया जाता था एसईसीएल ने जल संसाधन विभाग से मिलीभगत कर बहती नदी को सुखा कर खोद कर कोयला उत्पादन कर लिया इस मामले मे जलसंसाधन अधिकारियों की चुप्पी मामले में सवाल खड़े कर रही है की सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बावजूद आखिर एक बहती नदी की अस्तित्व कयो खत्म कर दिया
उन्होंने कहा की अधिकारियों ने स्टॉप डेम और नदी का मार्ग परिवर्तन को लेकर अनुमति नहीं दी तो एसईसीएल आखिर मनमानी पर कयो उतारु है गोहगढ़ प्राकृतिक नदी है जिसमें हमेशा पानी प्रवाहित होता है जो खेती के काम आता था।बिना अनुमति स्टाप डेम तोड़ने और नदी से छेड़छाड़ के मामले मे दोषी अधिकारियों के उपर आपराधिक कृत्य का मामला दर्ज करने खडगवां चौकी में आवेदन 1 माह पहले दिया गया था लेकिन अब तक इसमें कोई कार्यवाही नहीं हुई है
इस मामले को लेकर मैं जिला पंचायत के सामान्य सभा में भी मामला उठा चुका हूं जल्द दोषी अधिकारियों के विरुद्ध अगर एफ आई आर दर्ज नहीं हुई तो हम सब ग्रामीणों के साथ खडगावां चौकी का घेराव करेंगे