BREAKING: छत्तीसगढ़ में 11 शहीद जवानों को रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने बताया नक्सली, Wacth video

रायपुर। राजधानी के मेयर एजाज ढेबर की नजरों और सोच मेम नक्सली अपराधी नहीं शहीद के समान है और उनकी शहादत से गमजदा होने के कारण उन्होंने 1 मई को अपना जन्म दिन नहीं मनाया । यह हम नही ढेबर ही कह रहे। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें उन्हें यह कहते, देखा सुना जा सकता है कि हमारे 11 नक्सली शहीद हो गए इसलिए हमने जन्मदिन नहीं मनाया। दरअसल रायपुर के मेयर एजाज ढेबर मीडिया से बात कर रहे थे, इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और वह 11 पुलिस जवानों को 11 नक्सली कह बैठे।एजाज का वीडियो सोशल मीडिया पर भी शेयर किया जा रहा है और लोग तरह-तरह के कमेंट्स कर रहे हैं। कुछ लोग इसी बात को लेकर कांग्रेस पर निशाना साधते दिख रहें है । एक जिम्मेदार नेता वह भी महापौर होकर दिए इस बयान ने भाजपा को हमले का मौका दिया है।
इस वीडियो को टैग करते हुए भाजपा नेता गौरीशंकर श्रीवास ने कहा कि बेहद शर्मनाक -शहीद जवानो को नक्सली कहकर शहादत का अपमान करने वाला ये शख़्स छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री का दुलरवा जि़ल्ले इलाही एजाज ढेबर है।
https://twitter.com/GouriShanker_CG/status/1655150802351149057?s=20