ओड़िसा के मानसिक रोगी जयवीर अग्रवाल को ढूंढकर उनके परिजनों को सौंपे-सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे ने

उड़ीसा के बरगढ़ जिला के झारबन्द गांव निवासी एक 33 साल का मानसिक रूप से विचलित जयवीर अग्रवाल नामक युवा खरियार रोड रेल्वे स्टेशन में समता एक्सप्रेस ट्रेन में बैठ कर रायपुर के लिए निकल पड़ा जिसके बाद गांव वालों ने उसे जनरल बोगी में बैठा देखा तो उनकी सूचना उनके परिजनों को दिया.(Aiveer Agarwal and handing)
उनके परिजन जब तक उसे लेने स्टेशन पहुंचे तब तक ट्रेन निकल चुकी थी और परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हुआ जा रहा था तभी उन्होंने नुआपाड़ा विधायक को इसकी सूचना दिए। विधायक साहब जब तक कुछ कर पाते तब तक ट्रेन ओड़िसा की सीमा को पार करते छत्तीसगढ़ के महासमुंद के आस पास पहुंच गई थी.
read also-संतोष यदु को रिहा कराने व सिमगा टी आई को बर्खास्त करने की मांग पर शिवसैनिको ने की प्रदर्शन
तभी विधायक ढोलकिया जी ने नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे से सम्पर्क करके विस्तार में समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि कैसे भी उन्हें ट्रेस कर रोक लिया जाए ताकि उनके परिजनों को इलाज हेतु सौप सके.
जानकारी प्राप्त होते ही अगले पल सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे ने फुर्ती दिखाते हुए अपने मित्र दिव्यापाल को तत्काल 5.57 को महासमुंद रेल्वे स्टेशन भेजकर व्हाट्सएप में प्राप्त फ़ोटो के आधार पर बोगियों में सर्च किया गया लेकिन अपर्याप्त समय के चलते ट्रेन अपनी समय मे महासमुंद से रायपुर को निकल गई।
जिसके बाद वहाँ के GRPF से संपर्क किया गया तो उन्होंने किसी प्रकार की मदद नही कर पाने की बात कह दिये।
इधर अध्यक्ष ने प्रयास जारी रखते हुए रायपुर GRPF को सम्पर्क किया और 112 के कर्मचारियों को सुचनार्थ कर तत्काल हरकत में स्टेशन में ही जसवीर अग्रवाल नामक मनोरोगी को सर्च करने जुट गए.
जैसे ही रायपुर स्टेशन के प्लेटफार्म में समता एक्सप्रेस पहुंचीGRPF की महिला टीम और सब इंस्पेक्टर L S राजपूत ने जर्नल बोगी में उसे सर्च कर ढूंढ निकाला और पहचान को सत्यापित करते हुए सुजीत घिदौडे ने उसे उनके परिजनों के आने तक GRPF थाने में ही रखने कहा.
मनोरोगी के मिलने पर सुजीत घिदौडे ने रात 8 बजे तत्काल GRPF थाने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर और उनकी टीम को धन्यवाद दिया और परिजनों को जयवीर अग्रवाल को सौंप दिया जिसे परिजन अपने साथ उड़ीसा लेगया।
जीआरपीएफ के इस मानवीय कार्य में लगे सब इंस्पेक्टर एल एस राजपूत,
श्रीमती ज्ञानी भारती, ममता मिश्रा कुसुम गुप्ता,नरेश अग्रवाल मारवाड़ी युवा मंच, संजय नाग और गंज थाना के112 में पदस्थ आरक्षक भूपेंद्र सिन्हा एवं चालक खोमेंद्र साहू और सभी सहयोगियों के नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष सुजीत घिदौडे ने आभार व्यक्त किया है.
परिजनों ने नुआपाड़ा विधायक श्री राजेन्द्र ढोलकिया और नवा रायपुर सरपंच संघ अध्यक्ष श्री सुजीत घिदौडे के इस मानवीय मदद के लिए आभार प्रकट किया है.(Aiveer Agarwal and handing)