छत्तीसगढ़बड़ी खबर

रायपुर और दुर्ग-भिलाई में अब अल्ट्राफास्ट एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं उपलब्ध…

भिलाई…., 7 फरवरी, 2023: भारत की अग्रणी टेलिकम्युनिकेशन सर्विस प्रोवाइडर भारती एयरटेल (“एयरटेल”) ने आज रायपुर और दुर्ग-भिलाई में अपनी अत्याधुनिक 5जी सेवाओं के शुरू करने की घोषणा की।

Read More: भेंट-मुलाकात कार्यक्रम: आरंग विधानसभा, ग्राम भानसोज के लिए CM भूपेश बघेल द्वारा की गई महत्वपूर्ण घोषणाएं

जैसे जैसे कंपनी अपने नेटवर्क का निर्माण और रोल आउट पूरा कर रही है, एयरटेल 5जी प्लस सेवाएं चरणबद्ध तरीके से ग्राहकों के लिए उपलब्ध होंगी। 5जी- सक्षम डिवाइस वाले ग्राहक बिना किसी अतिरिक्त शुल्क के तेज़ एयरटेल 5जी प्लस नेटवर्क का उपयोग तब तक कर सकते हैं जब तक कि रोलआउट अधिक व्यापक न हो जाएं। एयरटेल 5जी सेवाएं वर्तमान में इन शहरों में निम्न स्थानों पर उपलब्ध हैं-

रायपुर-

पंडरी, जवाहर चौक, मोवा-सद्दू, गोल बाजार, शंकर नगर-अशोका रत्न, भनपुरी, उरला, राजा तालाब, भाटागांव, आरडीए कॉलोनी, वाल फोर्ट कॉलोनी, संतोषी नगर, समता कॉलोनी, गुढ़िहारी

दुर्ग-भिलाई-

इस्पात नगर, टीआई मॉल, सेक्टर 7, सुभाष चौक, कोहका चौक, तिरंगा चौक, प्रियदर्शिनी, खुर्शीपार, शारदापारा
कैंप 2, रामनगर रोड

कंपनी आने वाले समय में इन शहरों में कई अन्य स्थानों पर अपनी सेवाएं उपलब्ध कराकर अपने नेटवर्क का विस्तार करेगी।

Read More: अब प्लास्टिक बोतलों से बनेंगे कपड़े, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला

सुजय चक्रवर्ती सीईओ, भारती एयरटेल, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ ने कहा, “मैं रायपुर और दुर्ग-भिलाई में एयरटेल 5जी प्लस के लॉन्च की घोषणा करते हुए रोमांचित हूं। इन दोनों शहरों में एयरटेल के ग्राहक अब मौजूदा 4जी स्पीड से 20-30 गुना अधिक तक की गति के साथ एक अल्ट्राफास्ट नेटवर्क का उपयोग कर सकते हैं। हम पूरे शहर में इसका विस्तार करने की प्रक्रिया में हैं जो हमारे ग्राहकों को गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग जैसी गतिविधियों के लिए सुपरफास्ट एक्सेस प्रदान करेगा।”

सम्पूर्ण एयरटेल सर्विस पोर्टफोलियो को एयरटेल 5जी प्लस का लाभ मिलेगा। इसके अतिरिक्त, यह एचडी वीडियो स्ट्रीमिंग, गेमिंग, मल्टीपल चैट, इंस्टेंट फोटो अपलोड और अन्य गतिविधियों के लिए अविश्वसनीय रूप से तेज़ एक्सेस सक्षम करेगा। इस लॉन्च के परिणामस्वरूप, एयरटेल 5जी प्लस भारत में मोबिलिटी, लॉजिस्टिक्स, मैन्युफैक्चरिंग, हेल्थकेयर, शिक्षा और अन्य क्षेत्रों में क्रांतिकारी बदलाव लाएगा।

बीते एक वर्ष में विभिन्न प्रकार के उन बेहद असरकारक उपयोग के मामलों में एयरटेल ने 5जी की अपनी क्षमता प्रदर्शित की है, जो हमारे व्यक्तिगत जीवन और बिजनेस करने के तरीके दोनों को बदल देंगे।हैदराबाद में भारत के पहले लाइव 5जी नेटवर्क से लेकर बेंगलुरू में बॉश फैसिलिटी में भारत के पहले निजी 5जी नेटवर्क तक चाकन मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी बनाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा के साथ साझेदारी, भारत की पहली 5जी इनेबल्ड ऑटो मैन्युफैक्चरिंग यूनिट,
हर जगह एयरटेल 5जी इनोवेशन के मामले में आगे रहा है।

इन्हे भी पढ़ें…

rjnewslive

Get live Chhattisgarh and Hindi news about India and the World from politics, sports, bollywood, business, cities, lifestyle, astrology, spirituality, jobs and much more. rjnewslive.com collects article, images and videos from our source. Which are using any photos in our website taking from free available on online.

Related Articles

Back to top button