matter of opening water: गरियाबंद:- जिला गरियाबंद पुलिस अधीक्षक अमित तुकाराम कांबले के दिशा-निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चंद्रेश ठाकुर के मार्गदर्शन तथा अनुविभागीय अधिकारी पुलिस गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक के पर्यवेक्षण में मामलें मे विधीपूर्वक विवेचना कर आरोपीयो को गिरफ्तार कर जेल भेजने के सम्बंध में आदेशित किया गया था।
matter of opening water: इसी कड़ी में थाना फिंगेश्वर के मामले मे आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है, मामलें में प्रार्थी द्वारा दिनांक 09.10.2022 के सुबह 11.00 बजे आरोपियों ने प्रार्थी के घर अंदर जाकर प्रार्थी को अपने खेत की पानी को बार बार निकालने की बात पर अश्लील गाली गलोच कर जान से मारने की धमकी देते हुए कुल्हाड़ी के बेठ व हाथ मुक्का से मारपीट कर चोंट पहुंचाया है की आरोपीयो के विरुद्ध प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराने पर अपराध पंजिबद्ध कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया,
matter of opening water: विवेचना दौरान मौका गवाहों से पूछताछ कर कथन लेखबद्ध किया जाकर प्रार्थी/आहत का डॉक्टरी मुलाहिजा कराकर घटना स्थल निरीक्षण करने पर उक्त दोनो आरोपियों के द्वारा अपराध घटित करना पाये जाने पर आरोपी अमृत साहू पिता मनवा उर्फ़ मानसिंग साहू उम्र 34 वर्ष, 2. देवनारायण साहू पिता मनवा उर्फ़ मानसिंग साहू उम्र 36 वर्ष, दोनो साकिनान् गनियारी थाना फिंगेश्वर जिला गरियाबंद छ.ग. को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में जेल भेजा गया है।
उक्त कार्यवाही में निरीक्षक सुशील मलिक, स.उ.नि. प्रहलाद ठाकुर, द्वारिका प्रसाद देशलहरे, प्र.आर. दिलिप सिन्हा आरक्षक क्रितेश प्रजापति,मनोज मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।
READ ALSO- BIG BREAKING: मां ने अपने 3 बच्चों को कुएं में फेंका, खुद भी लगाया मौत को गले, जानिए वजह…