देशबड़ी खबर

किसान ने लगाया अपने खेत में धान, कृषि विभाग की टीम ने उसकी पूरी फसल नष्ट कर दी

आजकल धान रोपाई का सीजन चल रहा है ऐसे में किसान अपने खेतों में धान लगवाने के लिए उतावले हो रहे हैं. लेकिन सरकार द्वारा पानी की कमी के चलते धान की रोपाई को इस समय रोक दिया है क्योंकि 15 जून से पहले अगर कोई किसान धान रोपाई करता देखा गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्यवाही हो सकती है और जुर्माना भी तय किया गया है लेकिन कई ऐसे किसान हैं जो मजबूरी मे अपने खेतों में धान रोपाई का कार्य शुरू किए हुए हैं agriculture department team

ऐसा ही एक किसान है कपूरथला का जिसने किसी मजबूरी के चलते 15 जून से पहले अपने खेतों में धान रोपाई का काम शुरू कर दिया लेकिन कृषि विभाग की टीम द्वारा उसकी सारी फसल नष्ट कर दी गई.खड़ी फसल पर चलाया ट्रैक्टर पंजाब के कपूरथला जिले का एक किसान जिसका नाम सुरेंद्र सिंह है यह कपूरथला जिले के सुल्तानपुर लोधी ब्लॉक के माछीजोआ गांव का रहने वाला है. उसने समय से पहले अपने खेत में धान रोपाई का कार्य शुरू किया हुआ था. लेकिन इसकी जानकारी कृषि विभाग को पहुंच गई जिसके चलते कृषि अधिकारियों ने ट्रैक्टर लेकर समेत टीम किसान सुरेंद्र सिंह के खेत में पहुंच गए जहां किसान ने धान रोपाई का कार्य शुरू किया हुआ था. कृषि विभाग की टीम ने ट्रैक्टर से सारी फसल को नष्ट कर दिया।

किसान सुरिंदर सिंह अपनी मजबूरी का हवाला देते हुए बताते हैं कि मजदूरों की कमी के कारण वह समय से पहले धान लगाने को विवश थे. उन्होंने अपील की कि सुल्तानपुर लोधी क्षेत्र में जल्द धान लगाने की अनुमति दी जाए. धान रोपाई की तारीखें तय बता दें कि पंजाब सरकार ने पूरे राज्य को 4 जोन में बांटते हुए धान बुवाई के लिए अलग-अलग तारीखें तय की है. इसके अनुसार 10 जून को बार्डर पार की जमीन पर धान लगाई जाएगी. वहीं फिरोजपुर, फरदीकोट, पठानकोट, श्री फतेहगढ़ साहिब, गुरदासपुर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन जिलों में 16 जून से धान की रोपाई शुरू होगी. agriculture department team

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button