रिलीज़ हुआ छत्तीसगढ़ी गाना ‘नागिन गोरिया’, पतली कमरिया हिला कर नाचने को लोग हुए मजबूर…दर्शकों ने की जमकर तारीफ

छत्तीसगढ़ी गाना ‘नागिन गोरिया’ रिलीज हो गया हैं, इस गाने को दर्शकों से खूब प्यार और आशीर्वाद मिल रहा है। गाने का इंतजार दर्शकों के टीजर रिलीज के वक्त से था। अब गाना ‘नागिन गोरिया’ joya sereies cg म्यूजिक यूट्यूब चैनल पर रिलीज हुआ है। यह एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में शशिकांत मानिकपुरी और प्रेरणा प्रभा की केमेस्ट्री लाजवाब है। इस वीडियो में दोनों बेहतरीन डांस स्टेप्स करते हुए नजर आ रहे हैं.

full dance video cg: दोनों ही छत्तीसगढ़ के हैं और दोनों गाने को हुबहू लिप – सिंग करते नज़र आ रहे हैं. छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री इन दिनों दुनिया भर में छाया हुआ है. नए कलाकार छत्तीसगढ़ म्यूजिक इंडस्ट्री को शीर्ष तक ले जाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं आपको बता दें की शशिकांत मानिकपुरी अब तक कई गाने कर चुके हैं।
रायगढ़ राजा से इनको एक बहुत बड़ा फेम मिला. अब तक वे कई एल्बम कर चुके हैं। उसी कड़ी में वे एक और नया गाना लेकर आ गए हैं। आपको बता दें की छत्तीसगढ़ के इस गाने को सिंगर्स_ओमेश प्रोजेक्ट्स और कंचन जोशी गीत और रचना सुरेश चौहान, संगीत निर्देशक प्रफुल्ल बेहरा और राजन कर
ट्रैक मिलन स्टूडियो कटक (ओडिशा) में रिकॉर्ड किया गया कास्टिंगशशिकांत मानिकपुरी और प्रेरणा प्रभा
कोरियोग्राफी विनोद, शशिकांत और प्रेरणा प्रभा
नृत्य समूह। रायपुर स्टनर और विनोद डांस क्रू
,जोया सीरीज और शशिकांत मानिकपुरी द्वारा निर्मित
निर्देशक: सतीश साहू और मनोहर सिमडेगा
छायांकन : एम रॉक एंजेल और मनोहर सिमडेगा
संपादन : के सिने स्टूडियो (झारखंड)
प्रबंधन : अर्पण बारा और कप्पू
full dance video cg: सभी लोगों ने बड़ी खूबसूरती के साथ मिलकर इस गाने को तैयार किया हैं, जिसे लोग सुन कर काफी पसंद कर रहे हैं, यहीं नहीं बल्कि अब तो यूथ्स जो हैं इंस्ट्राग्राम पर इस गाने पर एक से एक रील्स वीडियोस भी बना रहे हैं.और तो और इस गाने पर दर्शकों के जमकर कॉमेंट भी आ रहे हैं. जिसमें लोग इस गाने के कॉस्टयूम, एक्टिंग, डांसिंग एंड म्यूजिक, डांस के स्टेप्स को लेकर खूब तारीफ़ के पुल बाँध रहे हैं. बहरहाल वर्ल्ड लेवल पर छत्तीसगढ़ी गाने को मिल रही प्रसिद्धि से छत्तीसगढ़ के कलाकार काफी खुश नजर आ रहे हैं.
ख़बरें और भी…
- पहलगाम आतंकी हमला: 48 घंटे के भीतर पाकिस्तानियों को छोड़ना होगा भारत, रद्द हुआ पाकिस्तानियों का वीजा, पढ़े पूरी खबर…
- CG News: नाबालिग कबड्डी खिलाड़ी ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगाई, पुलिस जांच में जुटी
- Chhattisgarh NAN Scam: पूर्व IAS अनिल टुटेजा और आलोक शुक्ला पर CBI ने दर्ज की FIR, घरों पर छापेमारी
- Kondagaon News: भाजपा नेता की गाड़ी से टक्कर, कांग्रेस नेता की मौत – पुलिस पर FIR न लिखने का आरोप
- CG Board Result 2025: 10 मई तक आ सकता है CGBSE 10वीं-12वीं का रिजल्ट, 5.71 लाख छात्रों को इंतजार…