Ram Mandirछत्तीसगढ़धर्मबड़ी खबर
श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा के बाद रायपुर में 11 लाख दिये जलाये गए…
रायपुर: राम लला ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के बाद रायपुर के गुढ़ियारी कोटा क्षेत्र में 11 लाख दीपक जलाए गए, साथ ही श्री राम का नारा भी जैम कर लगाए, रायपुर के सभी इलाको में दीप प्रज्वलित हुआ और अद्भुत तरीके से श्री राम जी का रंगोली बनाई गई, और फटाको से आतिशबाजी की.