छत्तीसगढ़ब्रेकिंग न्यूज़बड़ी खबर
CG BREAKING: गरियाबंद के पाण्डुका वन परिक्षेत्र में पहुंचा दंतैल हाथी, पास के गांवों में हुआ अलर्ट जारी…

गरियाबंद: एक दंतैल हाथी अभी पोंड नर्सरी NH30 को पार कर नागझर की ओर बढ़ रहा है । तो वहीं वन विभाग ने हाई अलर्ट नागझर बोडराबंधा डिहि खरखरा पचपेड़ी विजयनगर तौंरेगा सांकरा गाड़ाघाट कुम्हारमरा मुरमुरा घुरसा फुलझर खदराहि जमाहि छुईहा बहाना काढ़ी चरौदा जोगिडिपा जैसे गांवों में अलर्ट जारी कर दिया गया है।
वन विभाग के कर्मचारियों ने बताया कि हाथी अपने पुराने रूठ पर बढ़ रहा है। तो वन लोगों से अपील करते हुए कहा कि कोई भी व्यक्ति चौंक चौराहे पर ना बैठें इसके आवाजाही रास्ते पर ना चले सतर्क रहें सुरक्षित रहें एक दुसरो को सुचित करने की बात कही है।