
नई दिल्ली: सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने टैलेंट के दम पर इंडस्ट्री में अपनी अलग जगह बनाई है. आज वह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उनकी एक्टिंग लोगों को उनका दीवाना बना देती हैं. काफी समय से सिद्धार्थ अपनी शादी को लेकर भी चर्चा में बने हुए हैं. सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मी दुनिया में कदम रखने से पहले सलमान खान के घर गए थे, वहां भाईजान ने उन्हें एक ऐसी नसीहत दे दी थी कि एक्टर देखते ही रह गए थे. आखिर सलमान ने ऐसा क्या कहा था. आइए जानते हैं.
बहुत कम लोग जानते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा फिल्मी दुनिया में आने साल 2010 में आई ‘माई नेम इज खान’ में बतौर सहायक निर्देशक काम कर चुके थे. सिद्धार्थ ने साल 2012 में आई करण जौहर की फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म में उनके अलावा वरुण धवन और आलिया भट्ट भी ने भी डेब्यू किया था. फिल्म में सिद्धार्थ की एक्टिंग और बॉडी दोनों को ही लोगों ने बहुत पसंद किया था. इसके बाद एक्टर ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अपने करियर का सफर शुरू किया और आज वह सफलता के अलग मुकाम पर हैं. लेकिन करियर की शुरुआत करने से पहले ही वह सलमान खान से मिल चुके थे. उन्होंने एक्टर को एक सलाह भी दी थी.
सलमान खान ने दी थी ये सलाह
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने साल 2017 में फिल्म कंपेनियन को दिए एक इंटरव्यू में बताया था कि पहली फिल्म रिलीज होने से पहले वह अपने एक दोस्त के साथ सलमान खान के घर गया था. उससे पहले वह कभी सलमान से मिले नहीं थे. उन्होंने मुझसे पूछा मैं क्या करता हूं. मैंने पहले तो उन्हें नहीं बताया कि मैं अभी फिल्म कर रहा हूं और ना ही मैंने अपना नाम बताया. लेकिन, मेरे दोस्त ने उन्हें बताया कि मैं करण जौहर की फिल्म ?स्टूडेंट ऑफ द ईयर? कर रहा हूं. उन्होंने कहा, ?ऑल राइट, तुम करण के साथ काम कर रहे हो. इसके बाद उन्होंने मुझे सलाह दी और कहा- तुम्हें पहले टीवी में काम करना चाहिए. मुझे लगा, मेरी पहली फिल्म भी नहीं रिलीज हुई और ऐसा कमेंट आना, ये सुनकर भी मेरा कॉन्फिडेंस कम नहीं हुआ. मुझे लगा इतना बड़ा स्टार मुझे कुछ कह रहा है, वो मेरे ऊपर कमेंट कर रहा है ये बड़ी बातहै.
इन फिल्मों में आ चुके नजर
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने करियर की पहली फिल्म से मिली सफलता को अब तक कायम रखा है. अपने एक्टिंग करियर में एक्टर ने अब तक स्टूडेंट ऑफ द ईयर के साथ-साथ एक विलन, थैंक गॉड, मरजावा, कपूर एंड संस, हंसी तो फंसी, मीशन मजनू और शेरशाह जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं. लेकिन फिल्म शेरशाह ने उनके करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई थी. इस फिल्म ने सिद्धार्थ के करियर को बुलंदियां तक पहुंचा दिया था.