भिलाई: 12वीं कक्षा एवं स्नातक के परिणाम घोषित होते ही भविष्य को मूर्तरूप देने के लिए विद्यार्थियों में अच्छे कॉलेजों और विश्वविद्यालयों में दाखिला लेने की होड़ शुरू हो जाती है. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई छत्तीसगढ़ के प्रमुख विश्वविद्यालयों में से एक है और यह शिक्षण एवं अनुसंधान में उच्च मानकों के लिए अपनी पहचान बनाता जा है. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी, भिलाई की स्थापना 2020 में की गई थी. जिसके पीछे शिक्षण और अनुसंधान में उत्कृष्टता के प्रति दृढ़ प्रतिबद्धता थी और यह लक्ष्य निर्धारित किया गया था कि यह यूनिवर्सिटी प्रदेश एवं देश में अन्य यूनिवर्सिटी का पथप्रदर्शक बनेगा.
इसकी समृद्ध शैक्षिक परंपरा प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को आकर्षित कर रही है, जो बाद में समाज को महत्वपूर्ण योगदान देते हैं. श्री शंकराचार्य प्रोफेशनल विश्वविद्यालय, भिलाई आज मध्य भारत के तेजी से उभरते हुए यूनिवर्सिटी में से एक है इसके अंतर्गत बीटेक (कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी), बीटेक (आनर्स), एमटेक (कम्प्यूटर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी) बीसीए, पीजीडीसीए, एमसीए, बीबीए, एमबीए, बीकॉम, बीकॉम (आनर्स), एमकॉम, बीएजेएमसी,बीजे, एमएजेएमसी,एमजे, बीएससी (मैथ्स, बायो एंड कम्प्यूटर साइंस), बीएससी (आनर्स) बीएससी (इंटीरियर डिजाईनिंग) एमएससी (केमेस्ट्री फिजिक्स, मैथ्स, बॉटनी, जूलॉजी, माइक्रोबायोलॉजी, बायोटेक्नोलॉजी) एमए (इंग्लिश) एवं एमए (हिंदी साहित्य) फार्मेसी (एमफार्मा, बीफार्मा एवं डीफार्मा) के साथ संचालित विषयों में पीएचडी कोर्स संचालित की जा रही है. प्रवेश संबंधी जानकारी के लिए यूनिवर्सिटी के वेब साईट https://www.shrishankaracharyauniversity.com एवं मो.-62320120132 संपर्क कर सकते हैं।