एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने अपने लविंग हसबैंड राहुल नागल के साथ मनाया वेलेंटाइन डे, शेयर की ऐसी तस्वीरें…

टीवी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) ने 16 नवंबर 2021 को नेवी ऑफिसर राहुल नागल के साथ दिल्ली में शादी की थी। शादी के बाद से ही भले ही उन्हें अपने पति के साथ ज्यादा टाइम स्पेंड करने का मौका नहीं मिलता है, लेकिन वह जब भी उनके साथ होती हैं, तो अपने फैंस के साथ अपने खास पलों को शेयर करना नहीं भूलती हैं। वैलेंटाइन डे के मौके पर भी एक्ट्रेस ने अपने लविंग हसबैंड के साथ कुछ तस्वीरें शेयर की हैं।
दरअसल, ‘कुंडली भाग्य’ फेम एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या ने वैलेंटाइन डे (Shraddha Arya And Rahul Nagal Valentine Day 2022) के मौके पर यानी 14 फरवरी 2022 को अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में वह पिंक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस में बेहद खूबसूरत और हॉट लग रही हैं। वहीं, ब्लैक शर्ट, जींस और ब्लैक शूज में राहुल भी काफी हैंडसम लग रहे हैं। तस्वीरों में दोनों साथ में क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हुए देखे जा सकते हैं। इसे शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा है, ”केवल प्यार।”
इसमें कोई दो राय नहीं है कि, श्रद्धा आर्या अपने पति से बेहद प्यार करती हैं। लेकिन, 8 फरवरी 2022 को श्रद्धा आर्या ने अपने इंस्टा हैंडल से एक वीडियो शेयर किया था। वीडियो में श्रद्धा काफी उदास लग रही हैं और उनके पीछे उनके पति राहुल बैठे हुए हैं, जिनका पूरा ध्यान अपने फोन पर है। श्रद्धा ने कैप्शन के जरिए बताया था कि, उनका और उनके पति का झगड़ा हो गया था। एक्ट्रेस ने लिखा था, “मैंने और मेरे पति ने फैसला किया था कि, हम कभी भी गुस्से में बिस्तर पर नहीं जाएंगे। हम 3 दिनों से जग रहे हैं।”