रायपुर। छत्तीसगढ़ में समय पर शिक्षकों के स्कूल नहीं आने की शिकायतें प्रशासन को लगातार मिल रही हैं। जिसके बाद प्रशासन ने जांच अभियान चलाने का फैसला किया है। स्कूलों में शिक्षकों की उपस्थिति जांचने का अभियान पूरे प्रदेश में 18 जुलाई से शुरू होगा.
ये भी पढ़ें-बंद रहेंगी शराब और मांस की दुकानें, जिला कलेक्टर ने जारी किया निर्देश
उपस्थिति जांचने के इस अभियान में शिक्षा विभाग से टीमें बनायी जाएंगी। उपस्थिति से संबंधित शिकायत मिलने के बाद शिक्षा विभाग सतर्क हुआ है। प्रशासन ने तय किया है कि देर से स्कूल आने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई भी होगी.(Action will be taken against teachers)
ये भी पढ़ें-छत्तीसगढ़-पराये मर्द के साथ संबंध बनाती पकड़ी गई पत्नी, कहा ‘तुम्हारे सामने ही 10 लोगों से संबंध बनाउंगी, क्या कर लोगे?’श के लोगों को होगा फायदा
हालाकि इस मामले में लोग सवाल यह भी उठा रहे हैं कि यदि उपस्थिति की जांच करना ही है तो इसके लिए अभियान की क्या जरूरत है, जांच तो एकाएक और बताए बगैर ही की जाती है। लेकिन प्रशासन ने जांच की तिथि घोषित कर अनुपस्थित रहने वालों को और सचेत कर दिया है। ऐसे में तो वह लोग भी गलत साबित हो जाएंगे जो कि इस तरह की शिकायतें कर रहे थे। बहरहाल प्रशासन की ये मुहिम कितनी कारगर साबित होगी समय ही बताएगा.(Action will be taken against teachers)