दुर्ग: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को तेज आवाज और मोडिफाइड साइलेंसर के खिलाफ कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 8 बुलेट चालकों को रोककर बुलेट से मोडिफाइड साइलेंसर को निकलवाकर जब्त किया। साथ ही चालानी कार्रवाई भी की गई। ट्रैफिक DSP सतीश ठाकुर ने बताया कि पुलिस अधीक्षक दुर्ग जितेन्द्र शुक्ला ने स्पष्ट निर्देश दिए हैं कि तेज आवाज वाले मोडिफाइड साइलेंसर को जब्त कर बाइक चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई करनी है।
उन्हीं निर्देश का पालन करते हुए उप पुलिस अधीक्षक यातायात के नेतृत्व में यातायात पुलिस जिले में लगातार कार्रवाई कर रही है। इसके साथ ही अब सोशल मीडिया प्लेटफार्म और यातायात पुलिस के हेल्पलाइन नंबर पर लोगों से शिकायत मांगी जा रही है, जो भी शिकायत आ रही हैं, उस पर संज्ञान लेकर ट्रैफिक पुलिस वाहन चालकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। शिकायत के साथ लोगों से ऐसे वाहनों के फोटो वीडियो भी मांगे जा रहे हैं।
बीते 16 जून को सिविक सेंटर भिलाई में यातायात पुलिस ने एक अभियान चलाया। इस दौरान 8 बुलेट वाहन को पकड़ा गया, जिनमें मोडिफाइड साइलेंसर लगा हुआ था। पुलिस ने सभी बुलेट चालकों के खिलाफ चालानी कार्रवाई की। यातायात पुलिस मिलने वाली शिकायत के साथ फोटो वीडियो के आधार पर वाहन के नंबर से संबंधित वाहन मालिक का पता निकालकर उन्हें नोटिस जारी कर रही है। नोटिस भेजकर वाहन मालिक या चालक को यातायात कार्यालय बुलाया जा रहा है। इसके बाद उसे समझाइश देकर उसके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।
यातायात पुलिस इसके लिए एक हेल्प लाईन नंबर 9479192029 जारी किया है। लोग इस नंबर पर वॉट्सऐप करके ऐसे वाहन चालकों की फोटो वीडियो भेजकर शिकायत कर सकते हैं। शिकायत करने वाले का नाम पता गुप्त रखा जाएगा।
साथ ही साथ यातायात पुलिस ने दुर्ग जिले के सभी लोगों से यह अपील की है कि वो अपने बच्चो को ऐसी लापरवाही करने से मना करें। साथ ही उन पर विशेष ध्यान दें कि वे बिना नंबर की गाड़ी ना चलाएं। यातायात के नियमों का पालन करें। सबसे बड़ी बात तेज ड्राइविंग बिल्कुल ना करें।