
नवापारा राजिम :- स्थानीय विश्वभारती पब्लिक स्कूल की होनहार छात्रा मीनाक्षी मालाकार का चयन नवोदय विद्यालय के लिए हुआ. उक्त चयन परिक्षा का परिणाम मंगलवार दोपहर को जारी हुआ जिसमे संस्था के इस छात्रा का चयन जवाहर नवोदय विद्यालय माना के लिए हुआ. मीनाक्षी ने जवाहर नवोदय विद्यालय द्वारा लिए कठिन प्रवेश परिक्षा में अपने ज्ञान कौशल का परिचय देते हुए नवोदय विद्यालय में चयन हेतु जगह बनाया. उन्होंने अपने सफलता का श्रेय अपने माता पिता व गुरुजनो को दिया. बचपन से ही मेधावी रही मीनाक्षी ने इसमें चयन के लिये काफ़ी मेहनत की. वे इसके लिए घंटो पढ़ाई करती थी. साथ ही साथ विश्वभारती पब्लिक स्कूल द्वारा जवाहर नवोदय विद्यालय मे चयन के लिए अवकाश के दिनों में आयोजित निःशुल्क कक्षाओं में भी पढ़ाई करती थी. जिसका परिणाम यह हुआ की वह इसमें जबरदस्त सफलता हासिल करते हुए अपने माता पिता सहित पुरे अंचल को गौरवान्वित किया. मीनाक्षी बड़ी होकर एक बड़ी प्रसाशनिक अधिकारी बनना चाहती है और देश की सेवा करनी चाहती है.
उनके इस सफलता पर विश्वभारती पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर योगेश अग्रवाल, दिव्यम अग्रवाल, प्रियंका अग्रवाल, प्राचार्य सुब्रत सेन,डॉ. नीति सिंह, संस्था प्रबंधक अंकित पटवारी, सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओ ने बधाई प्रेषित की और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की.