
रायपुर: खरोरा थाना पुलिस ने 05 अक्टूबर 2025 को अवैध शराब के परिवहन और बिक्री के आरोप में जितेन्द्र बांधे नामक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से कुल 40 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब बरामद की गई, जिसकी मात्रा 7.200 लीटर थी और इसकी कीमत लगभग 4,000 रुपये आंकी गई है। इसके साथ ही परिवहन में उपयोग की जा रही जूपिटर स्कूटी क्र. CG 04 PV 8632 भी जप्त की गई, जिसकी अनुमानित कीमत 35,000 रुपये है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह के दिशा निर्देश, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कीर्तन राठौर के मार्गदर्शन तथा नगर पुलिस अधीक्षक (विधानसभा) वीरेन्द्र चतुर्वेदी के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी खरोरा के नेतृत्व में की गई।
पुलिस के अनुसार, दिनांक 05/10/2025 को मुखबीर से सूचना मिली कि ग्राम गैतरा मेन रोड में एक स्कूटी पर अवैध रूप से शराब रखकर बिक्री हेतू परिवहन किया जा रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम तुरंत बताए गए स्थान पर पहुंची और घेराबंदी कर गवाहों की उपस्थिति में आरोपी जितेन्द्र बांधे को शराब लेकर परिवहन करते हुए पकड़ लिया। जांच में पता चला कि आरोपी के पास शराब रखकर बिक्री और परिवहन करने के संबंध में कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। मौके पर आरोपी के कब्जे से सफेद रंग की प्लास्टिक बोरी में रखी कुल 40 पौवा देशी मदिरा मशाला शराब बरामद की गई। प्रत्येक पौवा में लगभग 180 मिलीलीटर शराब भरी हुई थी, जिससे कुल मात्रा 7 लीटर 200 मिलीलीटर हुई। इसके अलावा, शराब परिवहन में इस्तेमाल जूपिटर स्कूटी क्र. CG 04 PV 8632 भी जप्त की गई।
अवैध शराब के मामले में आरोपी को पुलिस ने मौके पर ही विधिवत् गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी की सूचना परिजनों को भी दी गई। इसके बाद आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर माननीय न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी पर अप. क्र. 692/2025, धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि इस तरह की कार्रवाईयों से अवैध शराब की तस्करी और बिक्री को रोकने में मदद मिलती है। खरोरा थाना क्षेत्र में लगातार सतर्कता बनाए रखने और अवैध शराब वितरण करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेंद सिंह ने नागरिकों से अपील की है कि यदि वे किसी भी प्रकार की अवैध शराब की गतिविधि देखें, तो तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दें। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि ऐसे अभियानों से न केवल कानून और व्यवस्था को बनाए रखने में मदद मिलती है बल्कि अवैध शराब के कारण होने वाले अपराधों और दुर्घटनाओं को भी रोका जा सकता है। यह गिरफ्तारी स्थानीय प्रशासन और पुलिस की सक्रियता का परिणाम है, जो कि आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयासरत हैं।