
कांकेर। जिले से एक सनसनीखेज़ मामला का खुलासा हुआ है यह नरहरपुर ब्लॉक में पत्नी की हत्या के आरोप में पति को गिरफ्तार किया गया है। बता दें कि आरोपी ने महिला का मर्डर करने के बाद शव को जंगल में जंगल में ही दफना दिया था। मृतका के पिता ने जब गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई तब मामले का खुलासा हुआ। रविवार को पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर लाश को बरामद कर लिया है।
मामला दुधावा चौकी का है। जहां 10 अगस्त को सुनीता नेताम के पिता ने उसके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने शक के आधार पर सुनीता के पति मनहरण को हिरासत में लेकर पूछताछ की। जिसके बाद उसने पत्नी की गला दबाकर हत्या करने की बात कबूल की। आरोपी ने बताया पत्नी एक साल से मायके में रह रही थी, जिससे वह परेशान रहता था। इस बीच 31 जुलाई को मनहरण अपने ससुराल पहुंचा और अपनी पत्नी सुनीता, उसके परिजन से माफी भी मांगी।