रायगढ़: मुखबीर सूचना पर भूपदेवपुर पुलिस की पेट्रालिंग द्वारा ग्राम किरीतमाल एनएच-49 पर घेराबंदी कर इलेक्ट्रानिक स्कूटी पर महुआ शराब की तस्करी कर रहे युवक को पकड़ा गया है।
जानकारी के मुताबिक आज सुबह थाना प्रभारी भूपदेवपुर निरीक्षक रामकिंकर यादव को मुखबीर से सूचना मिला कि एक व्यक्ति महुआ शराब अवैध बिक्री के लिये इलेक्ट्रानिक स्कूटी पर लेकर ग्राम किरीतमाल की ओर आ रहा है। थाना प्रभारी द्वारा पेट्रोलिंग स्टाफ को तत्काल किरीतमाल पहुंचकर कार्रवाई करने निर्देशित किया गया ।
थाना भूपदेवपुर की पेट्रोलिंग द्वारा ग्राम किरीतमाल एनएच-49 के समीप घेराबंदी कर संदेही स्कूटी चालक को शराब तस्करी करते पकड़ा गया । संदेही अपना नाम डिगाम्बर साहू पति गजानंद साहू उम्र 31 वर्ष साकिन किरीतमाल थाना भूपदेवपुर जिला रायगढ़ बताया जिसके कब्जे से दो-दो लीटर क्षमता वाले पांच कोल्डड्रिंक बॉटल में भरा कुल 10 लीटर महुआ शराब पाया गया जिसे डिगाम्बर साहू द्वारा अवैध बिक्री के लिए परिवहन करना बताया।
आरोपी डिगाम्बर साहू से 10 लीटर अवैध महुआ शराब कीमती ₹1,000 रूपये तथा एक लाल रंग की इलेक्ट्रानिक स्कूटी क्रमांक CG-13 AS-4533 कीमती ₹70,000 कुल जुमला किमती ₹71,000 का जप्त कर आरोपी पर थाना भूपदेवपुर में अप.क्र. 65/2024 धारा 34(2),59(क) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया है । जप्त इलेक्ट्रानिक स्कूटी को पुलिस राजसात की कार्यवाही के लिए प्रतिवेदन जिला दंडाधिकारी को प्रेषित किया जावेगा । शराब रेड कार्रवाई में थाना भूपदेवपुर के प्रधान आरक्षक शंभू पाण्डेय, आरक्षक मुरली पटेल, बोधराम सिदार और विजय पटेल शामिल थे