
रायपुर अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायपुर महानगर पूर्व भाग द्वारा आज भाग के विभिन्न पुलिस थानाओ में जाकर एवं शहर की सुरक्षा करने में तैनात पुलिसकर्मियो को राखी बांधी गयी एवं मिष्ठान खिला कर राखी पर्व की शुभकामनाए दी । जिसमे पूर्व भाग के संयोजक आशीष साहू , उपाध्यक्ष स्वाति ठाकुर , श्रेयांश शर्मा, समृद्धि शर्मा, पलक शर्मा सौम्या दुबे, माही राजपूत ,जितेंद्र , विवेक, पार्थ, सूरज व भाग के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।