ABVP छात्रों के द्वारा 7 मानगो को लेकर किया पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय का घेराव, मांग पूरी नही होने पर उग्र आंदोलन करने की चेतावनी, कुलसचिव ने दिया अस्वासन…..
सोनु साहू रायपुर :- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद लगातार विश्विद्यालय के ग़लत निर्णय व छात्रों के हितों की अनदेखी के ख़िलाफ़ आवाज़ उठाते आयी है लेकिन पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के प्रशाशन द्वारा छात्र हितों माँगो को दरकीनार करते हुए तानाशाही रवैया अपना रही है। पिछले वर्ष की तरह इस वर्ष भी परीक्षा में उपस्थित छात्रों को अनुपस्तिथ बताया गया, जबकी इस वर्ष वैकल्पिक परीक्षा हुई हैं। लगातार समस्याओं के बाद भी ऑनलाइन पोर्टल में अब तक कोई सुधार नहीं की गयी है। abvp के छात्रों द्वारा आज रविशंकर विश्वविद्यालय का घेराव करने निकले छात्रों को विश्वविद्यालय के गेट के पास ही पुलिस के द्वारा बैरिकेट्स लगाकर रोक लिया गया। abvp छात्रों छात्रों के द्वारा सात प्रमुख मांगे रखी गई है
1.जिन छात्रों को उपस्तिथ होने के बावजूद अनुपस्तिथ घोषित किया गया है उसमें तत्काल सुधार की जाए।
2.पीएचडी वाइवा(viva) जो कि ऑफ़लाइन लिया जाता है वो अभी के समय बहुत मुश्किल है इसलिए विश्वविद्यालय के अधिनियम में संशोधन कर के ऑनलाइन (viva) किया जाए जिससे जिन पीएचडी स्कॉलर्स का थीसिस जमा हो गया उनका (viva) हो सके ताकि उसके उपरांत उन्हें डिग्री प्राप्त हो सके।
3.LLB मे फाइनल ईयर मे प्रवेश लेने से पूर्व सभी ATKT क्लीयर होना चाहिए, इस वर्ष फाइनल ईयर के एडमिशन समाप्त हो गए किंतु अबतक ATKT की परिक्षाये नही हुई। जिस वजह से कई छात्र अंतिम वर्ष मे प्रवेश लेने से वंचित रह गए है, और उन सभी छात्रो का एक वर्ष खराब होने की स्थिति मे है ऐसे सभी LLB के छात्रों को राहत की जाए।
4.अभाविप की यह माँग रही है की ऑनलाइन पोर्टल को ठीक की जाए ऑनलाइन पोर्टल चलाने वाली कम्पनी को बदला जाए व विश्विद्यालय ऑनलाइन पोर्टल खुद संचलित करे।
5.विश्विद्यालय के अंतर्गत आने वाले महाविद्यालय में प्रवेश को लेकर भारी धांधली हो रही है, कम % वाले विद्यार्थी को प्रवेश दिया जा रहा है व उससे ज़्यादा % वाला विद्यार्थी प्रवेश से वंचित हो रहा है।
6.प्रवेश व परीक्षा शुल्क में कटौती की जाए जब परीक्षा ऑनलाइन हुयी व सभी महाविद्यालय कोरोना की वजह से बंद है तो छात्रों को राहत दी जाए।
7.मार्कशीट सही समय में दिया जाए।
आपको बता दे कि abvp के छात्रों द्वारा गेट के बाहर प्रदर्शन को उग्र होते देख पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय कुलसचिव गिरीश कांत पांडे एबीवीपी के छात्रों से मिलने आए और आश्वासन देते हुए कहा कि जल्द से जल्द सभी मांगों को पूरा किया जाएगा।