Chhattisgarh: युवक से हुआ 21 लाख की धोखाधड़ी, रेलवे में नौकरी लगाने का दिया था झांसा, पढ़े पूरी खबर…
बिलासपुर: मंगला में रहने वाले युवक को रेलवे में नौकरी दिलाने का झांसा देकर 21 लाख की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पीड़ित ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है। मंगला के महर्षि विहार में रहने वाले दीपक कुमार ने धोखाधड़ी की शिकायत की है। वे 2020 में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे थे। इस दौरान उनके परिचित टाटानगर आदित्यपुर में रहने वाले अनुपम कुमार का आना जाना था।
उसने छात्र को बताया कि जमशेदपुर बर्मामाइंस में रहने वाला विद्या भूषण प्रसाद(48) रेलवे में नौकरी करता है। वह अपने संपर्क के माध्यम से रेलवे के कर्मिशयल विभाग में नौकरी लगा सकता है। उसकी बातों में आकर छात्र ने अलग-अलग बैंक एकाउंट के माध्यम से 21 लाख 87 हजार 500 विद्या भूषण प्रसाद के खाते में ट्रांसफर कराए। इसके बाद भी उन्होंने नौकरी नहीं लगवाया। चार साल तक घुमाने के बाद भी नौकरी नहीं लगने पर छात्र ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। उसने बताया कि विद्या भूषण के खिलाफ पश्चिम बंगाल में भी धोखाधड़ी का मामला दर्ज है। छात्र की शिकायत पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।