क्राइमछत्तीसगढ़देशबड़ी खबर

Crime News: युवक के साथ युवक ने किया अपहरण कर अननेचुरल सेक्स, कर दी सारे हदें पार, पढ़े पूरी खबर…

रायपुर: छत्तीसगढ़ की राजधानी एक बार फिर शर्मसार हुई है। मानवता की हद पार करने का यह मामला रायपुर का है। जहां गुजरात के सूरत मजदूरी करने जा रहे रामानुजगंज Ramanujganj के युवक का अपहरण कर मारपीट और से यौन शोषण का शिकार बनाया गया है। ट्रेन पकड़ने के लिए पीड़ित रेलवे स्टेशन जा रहा था था इसी दौरान उसे एक युवक मिला और कहा कि वह उसे स्टेशन तक सुरक्षित पहुंचा देगा। पीड़ित युवक पर भरोसा करते हुए उसकी बाइक पर बैठ गया। इस दौरान आरोपी उस युवक को रायपुर शहर से दूर एक सुनसान इलाके में ले जाकर एक कमरे में बंद करते हुए बंधक बना लिया।

पहले बाइक पर घुमाया फिर बनाया बंधक
पीड़ित युवक ने अपनी शिकायत में बताया कि वह रामानुजगंज Ramanujganj से गुजरात के सूरत जाने वाली ट्रेन पकड़ने के लिए रायपुर आया था। रायपुर स्टेशन में उसकी मुलाकात गोविंदा उर्फ़ गोविंद घृतलहरें Govind Ghritalahare से हुई। इसके बाद आरोपी ने मदद की बात करते हुए उसे अपने साथ ले गया और कहा कि वह उसे किसी बस में बैठा देगा, जिससे वह जल्द से जल्द अपनी मंजिल तक पहुंच जाएगा। आरोपी युवक की बात सुनकर उसे उस पर भरोसा हो गया। इसके बाद वह उसके साथ उसकी बाइक में बैठकर चला गया। कुछ देर तक आरोपी ने उसे अपनी बाइक में घुमाया और घूमते हुए एक अज्ञात स्थान पर ले गया और घर ले जाकर कैद कर दिया।

बंधक बनाकर पहले पीटा फिर किया अननेचुरल सेक्स
पीड़ित ने आगे बताया कि आरोपी उसे कमरे में ले जाकर उसके साथ मारपीट की, और जब उसने इस बात का विरोध किया तो धमकी भी दी। इसके बाद आरोपी ने उसके साथ जबरदस्ती अप्राकृतिक कृत्य (अन नेचुरल सेक्स un natural sex) किया। वह दर्द से चिल्लाता रहा और आरोपी इस दौरान उसका वीडियो बनाता रहा।

शिकायत करने पर दी वीडियो वायरल करने की धमकी
पीड़ित के अनुसार आरोपी ने उसके साथ गंदा काम करते हुए वीडियो भी बना लिया। इसके साथ ही उसके परिवार के लोगों को वीडियो Video भेजने के बाद धमकी देते हुए कहा कि अगर वह उसे अभी डेढ़ लाख रुपये उसके खाते में नहीं डालते हैं तो वह इस वीडियो को वायरल कर देगा। लगातार वह इस बात पर परिवार को धमकी भी देता रहा है।

जान बचाकर घर पहुंचा युवक, बताई आप-बीती
वह इस पूरी वारदात के बाद पीड़ित किसी तरह से वहां से भाग कर निकाला और सीधे अपने घर पहुंचा। जहां उसने पूरी घटना की जानकारी अपने परिजन और स्थानी पुलिस को दी।‌ घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस Police ने गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस के द्वारा रामानुजगंज थाने में एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच को रायपुर के विधानसभा थाना भेज दिया है।

पुलिस ने मामला दर्ज कर किया आरोपी को गिरफ्तार
रायपुर के विधानसभा थाना की पुलिस Police ने आरोपी के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाना, मारपीट करना, अप्राकृतिक कृत, धमकी देना, आइटी एक्ट में अश्लील वीडियो बनाना व भेजना जैसी गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए आरोपी की गिरफ्तारी कर ली है। पुलिस ने सतर्कता बढ़ाते हुए तकनीकी और मोबाइल लोकेशन के आधार पर आरोपी गोविंदा उर्फ़ गोविंद घृतलहरे Govind Ghritalahare को गिरफ्तार किया है और उससे आगे की पूछताछ की जा रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button