एयरपोर्ट पर बंगाली अभिनेत्री के साथ एयरहोस्टेस ने लगाए ठुमके, Video हो गया वायरल

इंटरनेट की दुनिया में हाल ही में वायरल एक वीडियो (video) हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है. सोशल मीडिया पर सुर्खियां बटोरता यह वीडियो कोलकाता हवाई अड्डे का बताया जा रहा है, जहां बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष (Bengali actress Monami Ghosh) के साथ एयरहोस्टेस (SpiceJet crew dancing) को जमकर नाचते हुए देखा जा रहा है. खास बात यह है कि इस वीडियो में कई एयरहोस्टेस एक साथ जमकर डांस करती नजर आ रही हैं.
SpiceJet Crew Dancing वायरल हो रहे इस वीडियो में बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष डांस करती नजर आ रही हैं, जिनके साथ ताल में ताल में मिलाती कई एयरहोस्टेस थिरकती नजर आ रही हैं. वीडियो में बज रहा गाना बेलाशूरू फिल्म (film Belashuru) का लोकप्रिय बंगाली गीत (Bangla song Tapa Tini) तप तिनी है, जिस पर सभी बेहतरीन स्टेप्स और रिदम के साथ नाचती नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस वीडियो को बंगाली अभिनेत्री मोनामी घोष के अकाउंट से शेयर किया गया है, जो अब हर किसी को पसंद आ रहा है. इस वीडियो को अब तक 62 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं. वहीं कई बार इस वीडियो को देखा और शेयर किया जा चुका है. नेटिजन्स इस वीडियो पर बहुत प्यार लुटा रहे है.
यह भी पढ़े Viral Video: फ्लाइट के अंदर हुई लात-घूंसों की बरसात, 6 लोग हुए अरेस्ट