सरगुजा: महिला ने निजी अस्पताल के तीसरी मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली. महिला ने यह कदम क्यों उठाया, अभी इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है. पुलिस शव को पोटमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुटी है. जानकारी के अनुसार शहर के बाबूपारा निवासी 50 वर्षीय महिला बेला यादव ने 9 जून को परिजनों से कहा कि वह पैसा निकालने बैंक जा रही है, तभी घर वालों ने उन्हें बताया कि रविवार को बैंक बंद रहता है. इस पर महिला ने कहा कि बीपी जांच कराने जा रही हूं और घर से निकल गई.
दोपहर के समय रिंग रोड नमनाकला स्थित शिशु मंगलम अस्पताल के बाहर दीवार के नीचे झाड़ियों के बीच महिला संदिग्ध परिस्थितियों में अचेत मिली. यह खबर मिलने पर उन्हें तत्काल नजदीकी निजी लाइफलाइन अस्पताल में लाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया है. बरहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.